विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 01, 2023

जयपुर के 50 से ज्यादा इलाकों में 4 घंटे होगी बिजली कटौती, जानें कब-कब होगी कटौती?

राजस्थान के राजधानी जयपुर में 1 नवंबर 2023 को बिजली कटौती की जाएगी. जयपुर के 50 से ज्यादा इलाकों में 4 घंटे तक बिजली कटौती होगी. यह कटौती सुबह 10:00 से 2:00 बजे तक, 11 से 3:00 तक, और 2 से 6:00 तक होगी.

Read Time: 2 min
जयपुर के 50 से ज्यादा इलाकों में 4 घंटे होगी बिजली कटौती, जानें कब-कब होगी कटौती?
प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur Power Cut: राजस्थान के राजधानी जयपुर में आज 1 नवंबर 2023 को बिजली कटौती की जाएगी. जानकारी के मुताबिक जयपुर के 50 से ज्यादा इलाकों में 4 घंटे तक बिजली कटौती होगी. यह कटौती सुबह 10:00 से 2:00 बजे तक, 11 से 3:00 तक, और 2 से 6:00 तक होगी. बता दें, कोयले की कमी और राजस्थान के कई बिजली प्रोडक्शन यूनिट के बंद होने से पहले राजस्थान में बिजली संकट की समस्या है. 

बिजली विभाग के अनुसार, यह कटौती मेंटेनेंस कार्य के चलते की जा रही है. त्यौहारी सीजन से पहले यह मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है ताकि बिजली आपूर्ति में कोई समस्या न हो.

मेंटेनेंश कार्य के चलते हो रही कटौती

राजधानी जयपुर के कई इलाकों में यह कटौती सुबह 10:00 से 2:00 बजे तक, 11 से 3:00 तक, 2 से 6:00 के बीच की जाएगी.जयपुर के 50 से ज्यादा इलाकों में 4 घंटे बिजली कटौती की जा रही है. बता दें कि त्योहारी सीजन में बिजली विभाग द्वारा किए जा रहे मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते यह कटौती हो रही है. 

ये भी पढ़ें- Congress Candidates List : कांग्रेस की चौथी लिस्ट से भी नदारद मंत्री महेश जोशी और धारीवाल का नाम, आखिर क्या है वजह ?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close