कोटा की बड़ी कंपनी पर पड़ी इनकम टैक्स की रेड, विरोध में उतरे व्यापारी

कोटा में मित्तल पिगमेंट प्राइवेट लिमिटेड पर इनकम टैक्स की चार दिन की कार्रवाई से व्यापारियों में आक्रोश है. जिसमें विभाग द्वारा कथित दुर्व्यवहार की निंदा की और विरोध शुरू कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोटा में इनकम टैक्स की कार्रवाई का विरोध हो रहा है.

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले की जानी-मानी कंपनी मित्तल पिगमेंट प्राइवेट लिमिटेड पर इनकम टैक्स की चार दिन से चल रही कार्रवाई ने स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश पैदा कर दिया है. व्यापारियों ने कंपनी के मालिक रमेश मित्तल के साथ कथित दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. इस कार्रवाई के खिलाफ स्मॉल स्केल इंडस्ट्री एसोसिएशन के सदस्य रमेश मित्तल के घर पहुंचे और इनकम टैक्स के रवैये की निंदा की.

इनकम टैक्स पर गंभीर आरोप

एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि इनकम टैक्स रमेश मित्तल को उन गलतियों के लिए परेशान कर रहा है, जो उन्होंने की ही नहीं. उन्होंने दावा किया कि विभाग ने मित्तल को उनके बच्चों से मिलने तक नहीं दिया. इतना ही नहीं, जबरदस्ती कागजों पर हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं. व्यापारियों ने मांग की कि उनके दो-चार प्रतिनिधि मित्तल के परिवार से मिल सकें, लेकिन आयकर अधिकारियों ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.

व्यापारियों का उबाल, शुरू किया विरोध

इस कार्रवाई से नाराज कोटा के उद्यमियों ने इनकम टैक्स के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है. स्मॉल स्केल इंडस्ट्री एसोसिएशन ने आयकर अधिकारियों से बातचीत की मांग की, लेकिन अधिकारियों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया.

व्यापारियों का कहना है कि ऐसी कार्रवाई से उद्यमियों का मनोबल टूटता है और कारोबारी माहौल खराब होता है. कोटा के व्यापारी अब इस मामले को और जोर-शोर से उठाने की योजना बना रहे हैं. वे चाहते हैं कि इनकम टैक्स पारदर्शी कार्रवाई करें और उद्यमियों का उत्पीड़न बंद हो.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

RCA की एडहॉक कमेटी का कार्यकाल फिर बढ़ा, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव नहीं होने पर लिया फैसला

EXPLAINER: क्या मेवाराम जैन की कांग्रेस वापसी गहलोत के कहने पर हुई? गहलोत के लिए क्यों जरूरी है मेवाराम?

Shardiya Navratri 2025: युद्ध में विजय दिलाती हैं मां! आमेर की पहाड़ी पर विराजीं राजराजेश्वरी, मराठों पर जीत से जुड़ा है इतिहास