
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले की जानी-मानी कंपनी मित्तल पिगमेंट प्राइवेट लिमिटेड पर इनकम टैक्स की चार दिन से चल रही कार्रवाई ने स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश पैदा कर दिया है. व्यापारियों ने कंपनी के मालिक रमेश मित्तल के साथ कथित दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. इस कार्रवाई के खिलाफ स्मॉल स्केल इंडस्ट्री एसोसिएशन के सदस्य रमेश मित्तल के घर पहुंचे और इनकम टैक्स के रवैये की निंदा की.
इनकम टैक्स पर गंभीर आरोप
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि इनकम टैक्स रमेश मित्तल को उन गलतियों के लिए परेशान कर रहा है, जो उन्होंने की ही नहीं. उन्होंने दावा किया कि विभाग ने मित्तल को उनके बच्चों से मिलने तक नहीं दिया. इतना ही नहीं, जबरदस्ती कागजों पर हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं. व्यापारियों ने मांग की कि उनके दो-चार प्रतिनिधि मित्तल के परिवार से मिल सकें, लेकिन आयकर अधिकारियों ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.
व्यापारियों का उबाल, शुरू किया विरोध
इस कार्रवाई से नाराज कोटा के उद्यमियों ने इनकम टैक्स के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है. स्मॉल स्केल इंडस्ट्री एसोसिएशन ने आयकर अधिकारियों से बातचीत की मांग की, लेकिन अधिकारियों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया.
व्यापारियों का कहना है कि ऐसी कार्रवाई से उद्यमियों का मनोबल टूटता है और कारोबारी माहौल खराब होता है. कोटा के व्यापारी अब इस मामले को और जोर-शोर से उठाने की योजना बना रहे हैं. वे चाहते हैं कि इनकम टैक्स पारदर्शी कार्रवाई करें और उद्यमियों का उत्पीड़न बंद हो.
यह भी पढ़ें-
RCA की एडहॉक कमेटी का कार्यकाल फिर बढ़ा, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव नहीं होने पर लिया फैसला
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.