
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की एडहॉक कमेटी का कार्यकाल एक बार फिर 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. जयपुर के सहकारी समितियां रजिस्ट्रार ऑफिस ने आदेश जारी कर दिए हैं. इस नए आदेश के तहत समिति का कार्यकाल 26 सितंबर 2025 से अगले तीन महीने तक बढ़ा दिया गया है. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अगर समय विस्तार नहीं किया जाता तो आरसीए के प्रशासनिक कार्यों में गंभीर बाधाएं उत्पन्न हो सकती थीं. रजिस्ट्रार ने अधिकारों का प्रयोग करते हुए फैसला लिया है, जिससे समिति वर्तमान में अपनी जिम्मेदारियां आगे भी निभाती रहेगी.
कई बार जारी चुके हैं कार्यकाल विस्तार के आदेश
मार्च-2024 में गठित की समिति का कार्यकाल शुरुआत में सिर्फ 3 महीने का था, लेकिन आरसीए के चुनाव समय पर न होने के कारण इसे नियमित रूप से आगे बढ़ाया जाता रहा है. पिछले साल 29 जून 2024, 28 सितंबर 2024, 26 दिसंबर 2024, 27 मार्च 2025 और 27 जून 2025 को समिति के कार्यकाल विस्तार के आदेश जारी किए गए.
कमेटी संयोजक बोले- पिछले 3 महीने में कोई विवाद नहीं
एडहॉक कमेटी के संयोजक डीडी कुमावत ने कहा कि पिछले 90 दिनों में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में किसी तरह का विवाद नहीं हुआ है. पहले जो भी मतभेद थे, उन्हें सुलझा लिया गया है. उन्होंने बताया कि बीसीसीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नाथद्वारा स्थित ग्राउंड की जानकारी प्रकाशित की है, जहां आने वाले दिनों में क्रिकेट मैच आयोजित किए जाएंगे. अब खिलाड़ियों का चयन बिना किसी सिफारिश के, केवल उनकी प्रतिभा के आधार पर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः मेवाराम जैन के विवादित पोस्टर मामले में केस दर्ज, पुलिस बोली- आरोपियों की पहचान हो गई
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.