विज्ञापन

हाड़ौती बनेगा वाइल्डलाइफ टूरिज्म का हॉटस्पॉट, मुकुंदरा रिजर्व में रणथंभौर से आएगा बाघ और MP के कन्हा से बाघिन

राजस्थान का हाड़ौती क्षेत्र वन्यजीव पर्यटन का नया हॉटस्पॉट बनने जा रहा है. मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ाने की तैयारी है. 

हाड़ौती बनेगा वाइल्डलाइफ टूरिज्म का हॉटस्पॉट, मुकुंदरा रिजर्व में रणथंभौर से आएगा बाघ और MP के कन्हा से बाघिन
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान का हाड़ौती क्षेत्र अब वाइल्डलाइफ टूरिज्म का नया केंद्र बनने जा रहा है. यहां के टाइगर रिजर्व जल्द ही बाघों से गुलजार होंगे. बूंदी के रामगढ़ अभ्यारण में बाघिन की एंट्री के बाद अब कोटा का मुकुंदरा टाइगर रिजर्व भी तैयार है. रणथंभौर से एक बाघ शिफ्ट किया जाएगा और मध्य प्रदेश के कन्हा या बांधवगढ़ से बाघिन लाई जाएगी. यह बदलाव पर्यटकों को आकर्षित करेगा और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा.

रामगढ़ अभ्यारण की सफलता से मिली प्रेरणा

बूंदी के रामगढ़ टाइगर रिजर्व में मध्य प्रदेश के पेंच से बाघिन को एयरलिफ्ट से लाया गया. इससे क्षेत्र में वन्यजीवों की मौजूदगी बढ़ी है. अब मुकुंदरा रिजर्व में भी इसी तर्ज पर काम हो रहा है. यहां रणथंभौर से बाघ को इस महीने के अंत तक लाने की योजना है. इसे 82 वर्ग किलोमीटर के इलाके में छोड़ा जाएगा जहां पहले से एक बाघिन अन्वी मौजूद है. अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क से आई बाघिन को भी यहां रिलीज करने की तैयारी है. वर्तमान में मुकुंदरा में एक नर तीन मादा और एक शावक हैं.

शिफ्टिंग की पूरी तैयारी

मुकुंदरा टाइगर रिजर्व की टीम ने सभी इंतजाम कर लिए हैं. बाघ को एयरलिफ्ट से कोटा के पुराने एयरपोर्ट या गिरधरपुरा गांव के हेलीपैड पर उतारा जाएगा. फिर इसे रावठा के पास एंक्लोजर में रखा जाएगा. सफारी के लिए रास्ते सुधारने का काम तेजी से चल रहा है. पर्यटकों को वन्यजीवों के साथ हाड़ौती की हेरिटेज और प्रकृति से जोड़ने के लिए नए मार्ग चिन्हित किए जा रहे हैं. टूरिज्म का रोडमैप भी अंतिम चरण में है.

पर्यटकों के लिए अनोखा अनुभव

हाड़ौती राजस्थान का एकमात्र ऐसा इलाका है जहां जल और जंगल सफारी में वन्यजीवों को देखने की भरपूर संभावना है. मुकुंदरा में पर्यटन शुरू हो चुका है. सर्दियों में देशी-विदेशी पक्षी यहां डेरा डालते हैं. वेटलैंड क्षेत्र पक्षियों से भरे हैं जो पर्यटकों को मोहित करते हैं. चंबल नदी पर सफारी के दौरान भी जीवों के दर्शन हो सकेंगे. वन विभाग प्रचार-प्रसार पर जोर दे रहा है. बाघों की संख्या बढ़ने से यह क्षेत्र देशभर में अपनी अलग पहचान बनाएगा.

यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़: गुरुद्वारे की दान राशि में घोटाले का दावा, पूर्व सेवादार ने विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close