
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में रेलवे के 27 वर्षीय एक कर्मचारी ने वीडियो कॉल पर बात करते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक, रेलवे के जूनियर क्लर्क के पद पर तैनात युवक ने अपने घर में पंखे से लटकर जान दे दी. मृतक का परिवार मध्यप्रदेश में रह रहा है. रेलवेकर्मी के आत्महत्या की सूचना पर पुलिस आई और शव को फंदे से नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
किराए के घर में लगाई फांसी
पुलिस ने बताया कि कोटा जंक्शन पर तैनात रेलवे के कनिष्ठ लिपिक (जूनियर क्लर्क) रवि कुमार ने भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र स्थित अपने किराए के घर में आत्महत्या की. मृतक के मकान मालिक से घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाद में मध्यप्रदेश में रह रहे उसके परिवार को सूचना दी गई.
मृतक के कमरे से अब तक न कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, न ही उसके इस कदम के पीछे का कारण का अभी तक पता चल पाया है. भीमगंजमंडी थाने के प्रभारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि मध्यप्रदेश के धार जिला निवासी रवि कुमार शहर में किराए के मकान में रहते थे.
2 साल पहले रेलवे में बना था जूनियर क्लर्क
अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह कुमार के परिवार के सदस्यों के पहुंचने पर उनकी मौजूदगी में शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमॉर्टम के लिए एमबीएस अस्पताल ले जाया गया. मृतक रवि कुमार के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि वह खुशी से रह रहे थे और उन्होंने उनके इस कदम के पीछे कोई संभावित कारण नहीं बताया. परिवार का कहना है कि रवि दो साल पहले रेलवे में कनिष्ठ लिपिक (जूनियर क्लर्क) के पद पर भर्ती हुआ था और और पिछले तीन महीने से कोटा रेलवे जंक्शन पर तैनाती थी.
यह भी पढे़ं-
Gas Leak: अजमेर में तेज धमाके के साथ लीक होने लगी PNG गैस, सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद