Kota NEET Student Death News: राजस्थान के कोटा में शनिवार को एक नीट कोचिंग छात्र की संदिग्ध हाल में मौत हो गई है. छात्र ओडिशा का रहने वाला है और करीब 4 महीने पहले ही कोटा में नीट की तैयारी करने के लिए आया था. छात्र की मौत की सूचना मिलते ही परिजन कोटा के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. नीट कोचिंग छात्र के मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगी.
पलंग पर अचेत हाल में मिला छात्र
पुलिस के अनुसार, ओडिशा निवासी 24 वर्षीय रोशन कोटा के जवाहर नगर इलाके में हॉस्टल में रहता था और यहां पर एक निजी कोचिंग संस्थान में नोट की तैयारी कर रहा था. जानकारी के मुताबिक, शनिवार (25 अक्टूबर) को छात्र रोशन कमरे में पलंग पर अचेत हालत में मिला, जिसको जवाहर नगर थाना पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना दी है. परिजनों के कोटा आने के बाद मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जवाहर नगर थाना अधिकारी रामलक्ष्मण ने बताया कि हॉस्टल के इंचार्ज की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी छात्र पलंग पर उल्टा लेटा हुआ अचेत हालत में मिला, अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. छात्र रोशन न्यू राजीव गांधी नगर इलाके में हॉस्टल में रह रहा था. पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर भेज कर जांच करवाई है.
चचेरे भाई के साथ रहता था छात्र
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्र की मौत के कारणों का खुलासा होगा. पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्र के साथ इसका एक चचेरा भाई भी रहता था. दोनों एक ही रूम में रहते थे. रात में दोनों ने साथ में खाना भी खाया था और सुबह भी उनकी आपस में बातचीत हुई. चचेरा भाई कोचिंग चला गया था. वापस हॉस्टल पहुंचा तो अंदर से दरवाजा लॉक था और रोशन गेट नहीं खोल रहा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूसरी चाबी से कमरे का ताला खोला तो कमरे में पलंग पर छात्र अचेत हालात में था.
यह भी पढें-
मेहंदीपुर बालाजी में रहस्यमयी तरीके से 3 नाबालिग लड़कियां लापता, श्रद्धालुओं को लगाती थीं तिलक
अश्लील वीडियो बनाकर 4 साल तक विवाहिता के साथ ब्लैकमेल और दुष्कर्म, SP के सामने पीड़िता ने लगाई गुहार