
Kota News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज रावतभाटा रोड स्थित डायट परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास के नए रूप का लोकार्पण किया. समग्र शिक्षा की ओर से लगभग 25 लाख रुपए की लागत से इस छात्रावास का नवीनीकरण किया गया है, जिससे यहां रहने वाले बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी.
अनाथ बच्चों के लिए खोला जाएगा प्राथमिक विद्यालय
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री दिलावर ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि अब इस छात्रावास में ही अनाथ बच्चों के लिए प्राथमिक विद्यालय खोला जाएगा. इससे इन बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी. वे यहीं बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. मंत्री दिलावर ने यह भी बताया कि वर्तमान में कुछ दानदाताओं की मदद से छात्रावास में रहने वाले बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार जल्द ही यहां एक मेस का संचालन भी शुरू करने का प्रयास करेगी, ताकि बच्चों को नियमित और पौष्टिक भोजन मिल सके.
शिक्षकों को पहनावे को लेकर सतर्क रहने की दी सलाह
शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने आचरण और पहनावे को लेकर विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बच्चे शिक्षकों को देखकर ही सीखते हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं. यदि शिक्षक आदर्श व्यवहार करेंगे, तो बच्चे भी संस्कारी बनेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि केवल पाठ्यक्रम पूरा करा देना ही शिक्षा नहीं है, बल्कि यह देखना भी जरूरी है कि बच्चों ने कितना सीखा और समझा.शिक्षकों का काम एक संस्कारी और बेहतर समाज का निर्माण करना है. उन्होंने शिक्षकों से कक्षा में जाने से पहले पूरी तैयारी करने का भी आग्रह किया, ताकि वे विद्यार्थियों की सभी शंकाओं का अच्छे से कर सकें.

हाथों से पेड़ पर परिंडे बांधते हुए शिक्षा मंत्री
Photo Credit: NDTV
निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के दिए सख्त निर्देश
इसके बाद, शिक्षा मंत्री ने डायट परिसर में ही नवनिर्मित आईसीटी कंप्यूटर प्रयोगशाला का उद्घाटन किया और निर्माणाधीन सभागार भवन का निरीक्षण भी किया. उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए.
परिंडे बांधो अभियान का किया शुभारंभ
वहीं पर्यावरण के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए शिक्षा मंत्री ने डाइट परिसर में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने के उद्देश्य से "परिंडे बांधो अभियान" का शुभारंभ किया. उन्होंने स्वयं अपने हाथों से पेड़ पर परिंडे बांधे और नीम के पौधे लगाकर वृक्षारोपण भी किया.
यह भी पढ़ें: बारां DM के औचक निरीक्षण से PHED अधिकारियों की उड़ी नींद, पेयजल समस्याओं को लेकर दिए ये निर्देश
यह वीडियो भी देखे