Kota Student Indore CCTV Video: कोटा के विज्ञाननगर से छात्रा की किडनैपिंग मामले में एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. छात्रा इंदौर में किसी दोस्त के साथ एक कमरे से बाहर निकलते हुए का फुटेज वायरल हो रहा है. इससे पहले, छात्रा का एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आ चुका है, जो जयपुर का बताया जा रहा था.
गौरतलब है कोटा में रहकर कोचिंग करने वाली छात्रा की किडनैपिंग और 30 लाख रुपए फिरौती मांगने की शिकायत के बाद कोटा पुलिस हरकत में आई जांच के बाद सामने आया था कि छात्रा खुद अपने अपहरण की साजिश रची थी. कोटा एसपी मृदुल ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इसका खुलासा किया था.
कोटा किडनैपिंग मामला: एसपी ने बताया कि छात्रा के एक साथी को कोटा पुलिस ने इंदौर से डिटेन कर लिया है. पूछताछ में साथी ने बताया कि छात्रा अपने साथी के साथ विदेश जाना चाहती थी इसीलिए इस पूरी कहानी को बनाया गया और परिजनों से 30 लाख रुपए की मांग की गई.#ndtvrajasthan #kota #shivpuri pic.twitter.com/2qqz6fHUKL
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) March 20, 2024
दरअसल, छात्रा के पिता रघुवीर सिंह विज्ञाननगर थाने में दर्ज शिकायत में छात्रा के अपहरण और 30 लाख रुपए फिरौती की डिमांग दर्ज कराई थी. पिता के मुताबिक उसके व्हासट्एप पर बंधक बनाकर रखी गई का फोटो अपहरणकर्ताओं द्वारा भेजा गया था. कथित रूप से बंधक बनाई गई छात्रा का फोटो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया.
इससे पहले वायरल हुए एक सीसीटीवी फुटेज में कथित रूप से अपहृत छात्रा जयपुर के दुर्गापुरा में देखी गई थी.कोटा और जयपुर की टीम में लगातार छात्रा की तलाश में जुटी हुई है कोटा पुलिस ने जानकारी देने वाले को 20, 000 का इनाम भी देने की घोषणा की है. इंदौर का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद कोटा पुलिस की थ्यौरी को बल मिल गया है.
इंदौर से पकड़े में गए छात्रा के दोस्त ने बताई पूरी कहानी
कोटा एसपी अमृता दुहन ने बताया कि इस पूरे मामले में डिटेन किए गए छात्रा के साथी ने पूछताछ में बताया है कि छात्रा अपने साथी के साथ विदेश जाना चाहती थी, इसीलिए इस पूरी कहानी को बनाया गया और परिजनों से 30 लाख रुपए की मांग भी की गई.
एसपी ने जयपुर सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें की पुष्टि नहीं की
एसपी अमृता दुहन ने छात्रा और उसके साथी से अपील की है कि वह जहां भी हैं परिवारजन और पुलिस से संपर्क करें पुलिस और परिजन उनका सहयोग करेंगे. एसपी अमृता दुहन ने जयपुर दुर्गापुरा स्टेशन पर सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें की आधिकारिक पुष्टि नहीं की. उन्होंने कहा है कि हमारी टीम में लगातार इस पूरे मामले में जुटी हुई है.
दोस्त के किचन में किडनैपिंग की खींची गई थी तस्वीरें
कोटा पुलिस के मुताबिक छात्रा के अपहरण की बनावटी स्क्रिप्ट छात्र के साथी के रूम की किचन में लिखी गई थी. पुलिस को जो फोटोग्राफ्स मिले थे जिसमें रस्सी एवं अन्य सामग्री नजर आ रही थी और छात्रा के हाथ पैर बंधे हुए जो फोटो खींचे गए थे. वह इंदौर में ही छात्र के दोस्त के कमरे के किचन में हैं.
छानबीन में कोटा पुलिस का सहयोग कर रहा है छात्रा का दोस्त
कोटा पुलिस ने इंदौर पहुंचकर इंदौर के एक कमरे में रची गई अपहरण और फिरौती की पुष्टि इंदौर पहुंच कर ली है. पुलिस ने बताया कि छात्र के दूसरे साथी जिसको पुलिस ने डिटेन किया है वह पुलिस को छानबीन में सहयोग कर रहा है.