Kota Suicide News: इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग हब के नाम से मशहूर कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड के केस रुक नहीं रहे हैं. अभी 2025 का पहला महीना जनवरी बीता नहीं है, इससे पहले कोटा शहर में कोचिंग कर रहे कुल 6 छात्रों ने आत्महत्या कर ली है. बड़ी बात है कि 6 कोचिंग स्टूडेंट ने मात्र 15 दिनों के भीतर ही सुसाइड किया है. इस कोटा में कोचिंग स्टूडेंट का पहला का केस 08 जनवरी को आया था, जब JEE की तैयारी करने वाले हरियाणा के महेंद्रगढ़ के छात्र नीरज ने फांसी लगाकर आत्महत्या की.
2023 में सुसाइड के 17 केस
इससे पहले साल 2024 में कोटा में 17 कोचिंग स्टूडेंट के आत्महत्या की घटना सामने आई थी. हालांकि, 2024 में कोटा में दर्ज किए स्टूडेंट के सुसाइड केस 2023 की तुलना में काफी कम थे. 2023 में कुल 26 कोचिंग स्टूडेंट ने आत्महत्या की थी. बुधवार यानी 22 जनवरी को एक ही दिन दो कोचिंग स्टूडेंट ने अपनी जान दी है. NEET की तैयारी कर रही गुजरात की अशफा शेख और JEE की कोचिंग ले रहे असम के एक छात्र ने बुधवार को कोटा में दो घंटे के अंतराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
लोहे एंगल से लगाई फांसी
जवाहर नगर क्षेत्र निरीक्षक रामलक्ष्मण ने बताया कि 24 वर्षीय युवती ने पहले भी कई बार मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी थी, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी थी. वह कोचिंग लेती थी, लेकिन फिलहाल खुद से पढ़ाई कर रही थी. उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है तथा इस कदम के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
जवाहर नगर पुलिस जब शेख के मामले की जांच कर रही थी, उसके दो घंटे बाद ही महावीर नगर पुलिस को एक अन्य छात्र की आत्महत्या की सूचना मिली. पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे असम के गुवाहाटी के 18 वर्षीय छात्र ने महावीर नगर इलाके में स्थित अपने छात्रावास के कमरे में लोहे के एंगल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रावास प्रशासन ने कमरों में ‘आत्महत्या निरोधक' उपकरण लगाया था. हालांकि, लड़के ने लोहे के एंगल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
इस साल सुसाइड के केस
- पहला केस- 08 जनवरी हरियाणा के छात्र ने दी जान
- दूसरा केस- 09 जनवरी मध्य प्रदेश निवासी ने छात्र
- तीसरा केस- 17 जनवरी उड़ीसा का छात्र
- चौथा केस- 18 जनवरी बूंदी जिले का निवासी छात्र
- पांचवा केस- 22 जनवरी गुजरात की छात्रा
- छठवां केस- 22 जनवरी असम निवासी छात्र
यह भी पढे़ं- कोटा में प्रशासन की मुहिम लाई रंग, कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड केस में आई कमी