
Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर क्षेत्र में शनिवार को एक दुखद सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की जान चली गई. यह घटना आलमपुर तिराहे से हरसौरा की ओर जाते समय हुई, जब एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. हादसे की खबर सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
बाइक से उछलकर दूर गिरा युवक
मृतक युवक की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई. अमित बिस्वा की ढाणी, आलनपुर का निवासी था और सुरेश गुर्जर का बेटा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमित बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़ा. हादसे में उसे गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया.
अस्पताल में डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अमित की स्थिति की जांच की, लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थीं. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस खबर ने अमित के परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ा दी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अमित की अचानक मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया.
पुलिस ने शुरू की जांच
हादसे की सूचना मिलते ही बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे की वजह क्या थी और इसमें चालक की लापरवाही कितनी थी.
यह भी पढ़ें- पूर्व CM अशोक गहलोत की सिक्योरिटी में तैनात जवान को SOG ने दबोचा, पेपर लीक से जुड़ा हुआ है मामला