
Accident during police action: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के मांढण थाना क्षेत्र के गांव कान्हावास और घीलोठ रोड पर मंगलवार रात पुलिस कार्रवाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया. मारपीट के मामले में नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के समय पुलिस पहुंची थी. तभी टीम को देखकर आरोपी खेतों की तरफ भाग गया, जहां छिपने की कोशिश में वह बिना मुंडेर वाले सूखे कुएं में जा गिरा. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आरोपी को बाहर निकालने में मदद की. बाहर निकालने के बाद घायल आरोपी को नीमराना के एक निजी अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है और डॉक्टर के अनुसार स्थिति खतरे से बाहर है.
मारपीट के मामले में 7 आरोपी है नामजद
मांढण थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम इस प्रकरण में नामजद आरोपी राहुल सिंह निवासी कुतीना को पकड़ने गई थी. गिरफ्तारी के दौरान ही भागते-भागते यह हादसा हुआ. मारपीट की घटना मंगलवार रात हुई थी, जिसमें कान्हावास स्थित मन्नत होटल के संचालक मोनू यादव और घीलोठ रोड पर स्थित भोले मिष्ठान भंडार के संचालक पर बदमाशों ने हमला कर दिया था. पीड़ितों की ओर से गांव बसई के भोपाल सिंह के टिल्लू, कुंदन, लक्की, रोहित उर्फ बाबा, अंकित उर्फ लादेन, विकास चौहान, गिगलाना निवासी राजा, कुतीना निवासी राहुल सिंह सहित 5-7 अन्य संदिग्धों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया है.
अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी
पुलिस ने क्राइम के सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. दोनों पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज होते ही टीम के प्रयास तेज कर दिये गये. इस घटना के कारण इलाके में चर्चा का विषय गर्म है, जबकि आरोपी के कुएं में गिरने और ग्रामीणों की सक्रियता के चलते पुलिस और ग्रामीण तंत्र की संजीदगी साफ तौर पर नजर आई. इलाके में अब पुलिस की गश्त और गिरफ्तारी अभियान और ज्यादा तेज किया गया है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 34 IPS अफसरों का ट्रांसफर; देखें लिस्ट