Rape Survivor Attacked by Accused: कोटपुतली बहरोड़ जिले के प्रागपुरा में फाइनेंस कंपनी में कार्यरत एक भाई-बहन पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. हमले युवती को एक दर्जन से अधिक चोट आई है. हमलावर पीड़ित युवती के साथ दुष्कर्म करने ते आरोपी थे, जो युवती पर दुष्कर्म का मुकदमा वापस लेने के लिए काफी समय से दबाव बना रहे थे.
पीड़िता को कराया गया SMS अस्पताल में भर्ती
वारदात राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित प्रागपुरा कस्बे में पुलिस थाने से 20 मीटर दूर सर्विस रोड पर अंजाम दिया गया. 25 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता और उसके भाई पर आरोपियों ने उनके साथी के साथ मिलकर हमला कर दिया. हमलावरों ने युवती को पहले गोली मारी और फिर गंडासे से हमला किया.
युवती को मरा समझकर फरार हो गए आरोपी
थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि भाई के साथ स्कूटी से पावटा से प्रागपुरा जा रही युवती को आरोपी राजेंद्र यादव (33) पावटा निवासी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर हमला किया. आरोपियों ने पहले पीड़िता की बाइक रुकवाई और फिर पीड़िता और उसके भाई पर हमला कर दिया और युवती को मरा समझकर आरोपी मौके से फरार हो गए.
घटना के विरोध में ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया
युवती पर हुए जानलेवा हमले के बाद ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. परिजनों को कहना है कि 16 जून, 2023 को पीड़िता की ओर से थाने में रेप का मामला दर्ज कराया था और आरोपियों के खिलाफ मारपीट, अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज की गई थी. प्रशासन ने लड़की की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी लगा दिए थे, जिन्हें करीब एक हफ्ते बाद हटा लिया गया था.