विज्ञापन

लॉरेंस गैंग के फिरौती मामले को लेकर कुचामन शहर रहा बंद, बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

कुचामन में सोमवार को हुई आमसभा में लोगों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों द्वारा फिरौती मामले में पुलिस की कार्रवाई की सराहना की. साथ ही पकड़े गए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की.

लॉरेंस गैंग के फिरौती मामले को लेकर कुचामन शहर रहा बंद, बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
लॉरेंस गैंग के फिरौती मामले को लेकर कुचामन शहर रहा बंद

Rajasthan News: राजस्थान के कुचामन में लगातार बढ़ रहे अपराध के खिलाफ सोमवार को पूरा शहर बंद रहा. इस स्वैच्छिक बंद को समस्त व्यापार मंडल और सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन किया. इसके अलावा सर्व समाज की आमसभा में व्यापारियों को धमकी देकर फिरौती मांगने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई. आमसभा में आए लोगों ने शहर के आमजन और व्यापारियों की सुरक्षा की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.

व्यापारियों से मांगी थी 2-2 करोड़ की फिरौती

दरअसल, करीब एक सप्ताह पहले कुचामन सिटी के 5 व्यापारियों को रोहित गोदारा व विरेन्द्र सिंह चारण के नाम से व्हॉट्सअप मैसेज व वॉयस कॉल से धमकी मिली थी. सभी व्यापारियों से 2-2 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी. इस पर तीन लोगों ने पुलिस में इस संबंध में शिकायत की. फिरौती की रकम नहीं पहुंचने व पुलिस तक मामला पहुंचने के बाद गुस्साए गोदारा गैंग ने फिर से व्यापारियों को धमकी दी थी.  

Latest and Breaking News on NDTV

फिरौती मांगने के मामले में 4 बदमाश गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 07 दिसंबर को 5 व्यापारियों से फिरौती मांगने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े चार बदमाशों को हिरासत में लिया गया था. चारों आरोपी सूरत के रास्ते मुंबई भागने की फिराक में थे. व्यापारियों को धमकी देकर फिरौती मांगने को लेकर सोमवार को कुचामन सिटी में सर्व समाज की ओर से कुचामन शहर बंद रखा गया.

बंद का इतना व्यापक असर रहा कि शहर के समस्त बाजार पूरी तरह से बंद रहे और थड़ी व ठेले भी पूरी तरह से बंद नजर आए. इस दौरान सीकर बस स्टैंड पर सर्व समाज की आमसभा हुई, जिसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लिया. आमसभा में लोगों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों द्वारा फिरौती मामले में पुलिस की कार्रवाई की सराहना की. साथ ही पकड़े गए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की. इन बदमाशों की संपत्ति को सरकार द्वारा जब्त कर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाए जाने की मांग की.

Latest and Breaking News on NDTV

एसडीएम को लोगों ने सौंपा ज्ञापन

लोगों ने शहर के व्यापारियों सहित प्रत्येक आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की. लोगों ने कहा कि लगातार बढ़ते जा रहे अपराध और बड़े बदमाशों के नाम से व्यापारियों और लोगों को धमकाया जाना समाज के लिए चिंता का विषय है. इससे व्यापारियों और लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है. इसके बाद लोग रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close