विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2024

राजस्थान में भाजपा विधायक ने तलवार से केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन, वायरल हो रही तस्वीर

आज कुंभलगढ़ क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों विधायक सुरेंद्र सिंह का जन्म दिवस पूरे धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. राठौर ने इस मौके पर गदपुर पहुंचकर भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन किए और दो दिन बाद होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए की मोदी सरकार के पूरे बहुमत से रिपीट होने की कामना की.

राजस्थान में भाजपा विधायक ने तलवार से केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन, वायरल हो रही तस्वीर
तलवार से केक काटते हुए कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़.

Rajasthan News: राजसमंद के कुंभलगढ़ विधानसभा से विधायक और पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह राठौर के जन्म दिवस के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह देखा गया. कार्यकर्ताओं ने परिपाटी बदलते हुए विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और तलवार से केक काटा. इस पर्व बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने विधायक सुरेंद्र सिंह राठौर के राजनीतिक जीवन को लेकर साउंड पर बजाय और उसके साथ जमकर नृत्य किया.

सुरेंद्र सिंह राठौड़ कुंभलगढ़ क्षेत्र से लगातार चौथी बार विधायक हैं. वो दो बार मंत्री भी रह चुके हैं और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य के नजदीकी भाजपा नेता माने जाते हैं. इस मौके पर कुंभलगढ़ के पूर्व प्रधान सूरत सिंह दसाना, बब्बर सिंह चदाना, हरिसिंह सहित कई भाजपा नेता और ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. केक काटने के बाद सभी ने केक को वितरण किया और विधायक को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी. विधायक के तलवार से केक काटने का अनोखा तरीका लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोगों ने इसे विशेष प्रयोग बताया तो कुछ लोग इसे आडंबर करार दे रहे हैं.

आज कुंभलगढ़ क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों विधायक सुरेंद्र सिंह का जन्म दिवस पूरे धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. राठौर ने इस मौके पर गदपुर पहुंचकर भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन किए और दो दिन बाद होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए की मोदी सरकार के पूरे बहुमत से रिपीट होने की कामना की. विधायक के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह है. कार्यकर्ता अपने-अपने तरीके से राठौर का जन्मदिन मना रहे हैं, जिसमें कहीं पूजा पाठ तो कहीं कीर्तन और कुछ लोग के काटकर विधायक का जन्म दिवस मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- सलमान खान पर हमले की साजिश का खुलासा, पनवेल फार्महाउस के बाहर अटैक की प्लानिंग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close