
Rajasthan NEWS: कुछ दिनों पहले जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के सदस्य भैरो सिंह को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के वक्त पुलिस से बचने के लिए भैरों सिंह दौड़कर भाग रहा था, इस दौरान वह गिर गया. गिरने से उसके पैर में फैक्चर हो गया था. इसके बाद अस्पताल में उसका उपचार किया गया. लॉरेंस विश्नोई के इस गुर्गे को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लिया, जहां पुलिस ने उससे पूछताछ की गई.
'इन गैंगेस्टरों के चक्कर में न पड़ें'
वही पूछताछ के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य भैरो सिंह ने बताया कि वह 2017 से लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा और अनमोल बिश्नोई के कहने पर जुर्म करता था. साथ ही उसने युवाओं से भावुक अपील करते हुए कहा कि यह लोग (लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा और अनमोल बिश्नोई) सिर्फ लोगों का उपयोग करते हैं, जरूरत पड़ने पर किसी भी तरह की कोई भी मदद नहीं करते हैं. ऐसे में युवा लोग इन गैंगस्टर के चक्कर में न पड़ें, नहीं तो उनकी जिंदगी खराब हो जाएगी.
लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा गैंग की सच्चाई, पुराने साथी ने युवाओं से की भावुक अपील#LawrenceBishnoi #RohitGodara #viralvideo #ndtvrajasthan pic.twitter.com/X534QSSQh8
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) February 9, 2024
वासुदेव सिंधी मर्डर केस में था शामिल
दरअसल जोधपुर ग्रामीण की पुलिस ने रविवार की शाम को खेड़ापा के बावड़ी क्षेत्र में लॉरेंस बिश्नोई एवं रोहित गोदारा के गुर्गे की जानकारी होने पर उसे पकड़ने के लिए विशेष रूप से ऑपरेशन चलाया था. आरोपी भैरू सिंह पुलिस से खुद को घिरा देखकर भागने लगा, भागते समय वह घायल हो गया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी भेरूसिंह के पास से एक अवैध पिस्तौल दो जिंदा कारतूस और अफीम का दूध बरामद किया. भागने के दौरान उसके पैर में फैक्चर हो गया था. जिसका इलाज करने के बाद अस्पताल से उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. अब जोधपुर ग्रामीण पुलिस भैरव सिंह से उसके नेटवर्क और अपराध के बारे में पूछताछ कर रही है. वहीं पूछताछ के दौरान भैरो सिंह ने युवाओं से अपील की भी है. भैरों सिंह जोधपुर के वासुदेव सिंधी मर्डर कांड में भी शामिल रहा है. वैसे वासुदेव सिंधी से लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी देकर पैसे भी मांगे थे और पैसा नहीं देने पर उसकी हत्या करवा दी थी.
ये भी पढ़ें- बीकानेर में ACB ने घूस लेते UIT कैशियर और जूनियर अकाउंटेंट को किया गिरफ्तार