विज्ञापन

Rajasthan: राजस्थान में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, एडीजी ने जारी किए आदेश

Rajasthan Police: अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) विशाल बंसल ने सभी रेंज आईजी, कमिश्नर सहित जिला एसपी, डीसीपी एवं कमांडेंट को ईमेल भेजकर सख्त निर्देश दिए हैं.

Rajasthan: राजस्थान में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, एडीजी ने जारी किए आदेश
प्रतीकात्मक तस्वीर

Leave of Rajasthan policemen cancelled: पहलगाम में हुए आतंकी हमले की प्रतिक्रिया के तौर पर भारतीय सेना द्वारा किए गए "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. वहीं, राजस्थान के पुलिसकर्मियों की सभी प्रकार की छुट्टियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. केवल विशेष परिस्थितियों में पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा.

इसके लिए जिला एसपी, डीसीपी या कमांडेंट द्वारा ही स्वीकृति जरूरी होगी. इस संबंध में अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) विशाल बंसल ने आदेश जारी कर दिए हैं. गुरुवार (8 मई) को सभी रेंज आईजी, कमिश्नर सहित जिला एसपी, डीसीपी एवं कमांडेंट को ईमेल भेजकर सख्त निर्देश दिए गए हैं.

पुलिस मुख्यालय से आधिकारिक आदेश जारी

बंसल ने बताया कि प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक लगाई गई है. हालांकि, पहलगाम हमले के बाद से ही पुलिसकर्मियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. मौजूदा हालात और सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए गुरुवार को पुलिस मुख्यालय से आधिकारिक आदेश जारी किए गए. 

अग्रिम आदेश तक छुट्टियों पर रहेगी रोक

आदेश के अनुसार अग्रिम आदेश तक अवकाशों पर प्रतिबंध जारी रहेगा. इसके साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को अपने मुख्यालयों पर बने रहने के लिए आदेश दिए गए है. साथ ही किसी भी आपात स्थिति के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर उपलब्ध रहने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सभी डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की छुट्टी रद्द, हेडक्वॉटर छोड़ा तो होगी कार्रवाई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close