Rajasthan: पाकिस्तान के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर अपनी बेटी की शादी हिंदुस्तान में करने जा रहे हैं. आज (21 जनवरी) को जैसलमेर से बारात आएगी. उनकी बेटी की शादी होगी. शादी के कार्ड भी रिश्तेदारों में बांटे गए हैं. यह शादी चर्चा का विषय इसलिए भी है, क्योंकि जिस परिवार ने अपनी बेटी की शादी यहां करने का निर्णय लिया है वह पाकिस्तान में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है, और करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी भी छोड़कर यहां पर आए हैं. हालांकि, गणपत सिंह सोढ़ा के परिवार के सदस्यों को अभी तक भारत की नागरिकता नहीं मिली है.
पाकिस्तान में जमीदार हैं गणपत सिंंह
पाकिस्तान में बेटियों की सुरक्षा को देखते हुए उनकी बेटी की शादी यहां कर रहे हैं. सोढ़ा ने बताया कि वह पाकिस्तान में जमीदार हैं, और प्रॉपर्टी का काम करते हैं. यहां पिछले कई सालों से उनकी बेटी रिश्तेदारों के यहां रह रही है. भारत बेटियों की सुरक्षा के लिहाज से भी सुरक्षित है, इसलिए जोधपुर में ही उन्होंने बेटी की शादी करने का निर्णय लिया है. पिछले दो साल से वह खुद जोधपुर में ही हैं. उनकी बेटी की बारात जैसलमेर जिले के बलाना गांव से आएगी, जहां पर महेंद्र सिंह भाटी के साथ उनकी बेटी मीना सोढ़ा की शादी की जाएगी.
बेटे की भी हिंंदुस्तान में की है शादी
गणपत सिंह ने अपनी बेटी की पढ़ाई भी यहीं पर करवाई है. पहले भी अपने बेटे की शादी भी यहां कर चुके हैं. बेटे ने नागरिकता के लिए आवेदन कर रखा है. शादी में पाकिस्तान से भी रिश्तेदारों को बुलाया गया है. हालांकि, वीजा मिलने में देरी होने की वजह से मेहमान कम आ रहे हैं. गणपत सिंह सोढ़ा का कहना है की शादी के बाद वह भी अब भारत की नागरिकता लेकर यहां रहने की सोच रहे हैं.
यह भी पढ़ें: चूरू का जवान देश की सेवा में शहीद, लद्दाख के द्रास ग्लेशियर में पेट्रोलिंग के दौरान हादसा