Udaipur Leopard Attack: उदयपुर के आदिवासी अंचल गोगुंदा क्षेत्र में एक बार फिर से लेपर्ड ने मां के सामने बेटी पर हमला कर दिया. मां के चिल्लाने पर लेपर्ड वहां से भाग गया. लेकिन, युवती घायल हो गई. हमले में घायल युवती को हॉस्पिटल ले जाया गया. घटना गोगुंदा पंचायत समिति मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत भूताला के गांव पाचावतो की भागल की है.
युवती मां के साथ घास काट रही थी
ग्राम पंचायत भूताला के गांव पाचावतों की भागल की रहने वाली घीसी बाई और उसकी बेटी अनिता कुंवर (17) खेत में घास काट रही थी. इस दौरान अचानक लेपर्ड आया और अनिता पर हमला कर दिया. लेपर्ड ने युवती पर हमला किया इसे देखकर मां चीखने लगी. हांलाकि, मां के चीखने से लेपर्ड युवती को छोड़कर भाग गया. लेकिन, पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आवाज सुनने के बाद ग्रामीण इकठ्ठा हो गए. इसके बाद युवती के पिता घायल युवती को गोगुंदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, वहां पर प्राथमिक उपचार के जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की उठाई मांग
ग्राम पंचायत के लोगों ने लेपर्ड के हमले की जानकारी वन विभाग को दी गई. इस पर वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और विजिट किया. लेपर्ड के बढते मूवमेंट को देखते हुए ग्रामीणों ने वन विभाग ने पिंजरा लगाने की मांग की है. भूताला पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि दो दिन पहले भी नेतावलों की भागल में एक बाड़े में लेपर्ड आया था. लोगों के शोर मचाने पर भाग गया था. सरपंच ने बताया कि वन विभाग की टीम ने एक दिन पहले ही यहां आकर विजिट किया था. उसके बाद एक बार फिर से लेपर्ड ने युवती पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें: "मुख्यमंत्री जी.. कब तक सहेगा राजस्थान", छात्रा के अपहरण पर डोटासरा ने सरकार को घेरा