विज्ञापन

एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ में आया तेंदुआ, जल संसाधन मंत्री के सरकारी आवास में था घुसा

Rajasthan News: जयपुर के बहुत सुरक्षित सिविल लाइंस इलाके में गुरुवार सुबह घुसे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ में आया तेंदुआ, जल संसाधन मंत्री के सरकारी आवास में था घुसा
तेंदुए को ट्रैंक्विलाइज़ करते हुए वन विभाग के अधिकारी
NDTV

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के बहुत सुरक्षित सिविल लाइंस इलाके में गुरुवार सुबह घुसे तेंदुए की खबर से  सुबह से ही हड़कंप मचा हुआ था. जिसे लेकर राहत की खबर सामने आई है. वन विभाग की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ लिया है. अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए को अभी ट्रैंक्विलाइज़ किया जा रहा .

 बंगले के स्टाफ ने दी तेंदुए की सूचना

आपको बता दें कि यह घटना गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे की है. मंत्री के बंगले के स्टाफ ने परिसर के अंदर एक तेंदुए को घूमते देखा, जिसकी पुष्टि CCTV में भी हुई. इसके बाद तुरंत वन विभाग और पुलिस को सूचना दी गई.जिसके बाद सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए 1 घंटे तक अभियान चलाया. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद उसे वन विभाग की गाड़ी में ट्रैंकुलाइज किया गया और शहर से दूर ले जाया जा रहा है.

सिविल लाइंस में घुसा तेंदुआ

सिविल लाइंस में घुसा तेंदुआ
Photo Credit: NDTV

 खाने की तलाश में आया होगा तेंदुआ

तेंदुए के मूवमेंट को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह खाने की तलाश में जंगल से भटकते हुए सिविल लाइंस इलाके में आ गया होगा.दूसरी तरफ, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी फिलहाल इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

सिविल लाइंस इलाके में घुसने पर उठे गंभीर सवाल

सिविल लाइंस इलाका वीवीआईपी क्षेत्र होने के साथ-साथ, अरावली की पहाड़ियों से भी बहुत दूर नहीं है, जो कि वन्यजीवों का प्राकृतिक आवास है. अक्सर शहरीकरण और प्राकृतिक गलियारों पर अतिक्रमण के कारण वन्यजीव भटककर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. ऐसे में इनके आने से यहां बसी आबादी पर जान का खतरा बना रहता है. इसी कारण इस तरीके से पैंथर का आना कई गंभीर सवाल उठा रहा है.

देखे वीडियों

यह भी पढ़ें: Rajasthan: जयपुर सिविल लाइंस में हाई अलर्ट! जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के सरकारी आवास में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close