Rajasthan News: राजधानी के सांगानेर क्षेत्र में वन्यजीवों की दस्तक ने स्थानीय निवासियों की नींद उड़ा दी है. वाटिका इलाके स्थित मोहनपुरा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से एक तेंदुए का मूवमेंट देखा जा रहा है. रिहाइशी इलाके में लेपर्ड की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद पूरे क्षेत्र में डर और दहशत का माहौल है.
सीसीटीवी में कैद हुआ लेपर्ड
लेपर्ड की मौजूदगी अब केवल चर्चा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पुख्ता प्रमाण भी मिल चुके हैं. इलाके के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में लेपर्ड सीढ़ियों के पास घूमता हुआ साफ नजर आया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को खेतों और कच्चे रास्तों पर लेपर्ड के पगमार्क मिले हैं, जिससे इसकी पुष्टि हो गई है.
आज पिंजरा लगाएगा वन विभाग
लेपर्ड की लोकेशन ट्रेस होने के बाद वन विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. लेपर्ड को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग आज मौके पर पिंजरा (Trap) लगाने की तैयारी कर रहा है. वन विभाग की टीमें अलग-अलग समूहों में इलाके में गश्त कर रही हैं और लेपर्ड के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं.
स्थानीय लोगों के लिए 'एडवाइजरी'
वन विभाग ने मोहनपुरा और आसपास के ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है. प्रशासन ने निम्नलिखित सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं:-
- अंधेरा होने के बाद घर से बाहर न निकलें.
- छोटे बच्चों को अकेला न छोड़ें और पालतू पशुओं को सुरक्षित बाड़े में रखें.
- घर के बाहर और बाड़ों में पर्याप्त रोशनी रखें, क्योंकि अंधेरे में लेपर्ड के हमले का खतरा बढ़ जाता है.
- खेतों में जाते समय समूह में रहें और शोर करते हुए चलें.
ये भी पढ़ें:- जयपुर में 'VIP' इलाके तक पहुंचा तेंदुआ, क्यों बार-बार शहरी आबादी में घुस रहे हैं लेपर्ड? जानें 3 बड़े कारण