श्रीगंगानगर जिले की सूरतगढ़ सैनिक छावनी में एक युवा लेफ्टिनेंट ने सोमवार (1 दिसंबर) को फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद छावनी में हड़कंप मच गया. सूचना पर परिजन और रिश्तेदार पहुंच गए. शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
फंदे से लटक रही थी लाश
सूरतगढ़ सदर थाना पुलिस ने बताया कि छावनी से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवा सैनिक की लाश फंदे पर लटक रही है. मौके पर गए तो छावनी के एक रेस्ट हाउस में फंदे पर उसकी लाश लटक रही थी. उसकी पहचान लक्ष्मीनारायण जाट (22) निवासी ढाकू तहसील महंत जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई थी.
सूरतगढ़ छावनी में पहली तैनाती
लेफ्टिनेंट लक्ष्मीनारायण सेना की 287 मीडियम रेजिमेंट में तैनात था. ट्रेनिंग पास आउट होने के बाद 17 सितंबर 2024 को लक्ष्मीनारायण को सूरतगढ़ सैनिक छावनी में ही पहली तैनाती मिली थी. सेना और पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने पर उसके पिता, ताऊ और बहनोई आदि परिवार के लोग और रिश्तेदार सूरतगढ़ पहुंचे.
पुलिस ने परिजनों को शव सौंपा
पुलिस ने बताया कि परिवार के एक सदस्य ने रिपोर्ट दी है, जिस पर मर्ग दर्ज की गई है. पोस्टमार्टम करवाने के बाद डेड बॉडी उनके सुपुर्द कर दी गई. परिवारजन अंतिम संस्कार के लिए डेड बॉडी को अपने गांव ले गए हैं. जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक सोहनलाल गोस्वामी ने बताया कि अभी तक आत्महत्या का कोई कारण सामने नहीं आया. लक्ष्मीनारायण अविवाहित था.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में भयंकर ठंड, बढ़ेगा शीतलहर का प्रकोप; 4 डिग्री लुढ़का पारा