विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2024

लिव इन पार्टनर ने साथ रहने से किया इनकार, महिला ने थाने के बाहर पेट्रोल डाल लगाई आग, हालत नाजुक

Hanumangarh News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला ने थाने के बाहर खुद पर पेट्रोल डाल आग लगा ली. महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.

लिव इन पार्टनर ने साथ रहने से किया इनकार, महिला ने थाने के बाहर पेट्रोल डाल लगाई आग, हालत नाजुक
लिव इन पार्टनर के साथ महिला. (पुरानी तस्वीर)

Woman Set Him on Fire: "मैं नहीं रह सकती तेरे बिना" ये कहना है हनुमानगढ़ जिले की एक महिला का. जिसने आज प्यार में धोखा खाने के बाद जिले के संगरिया पुलिस थाना के बाहर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. गनीमत रही कि मौके पर खड़े आम लोगों और पुलिसकर्मियों ने आग को बुझा दिया और महिला को संगरिया चिकित्सालय भर्ती करवाया जहां हालात गंभीर होने पर महिला को हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय रैफर किया और फिर हनुमानगढ़ से महिला को बीकानेर रेफर कर दिया गया. महिला के खुद को आग के हवाले करने की इस हैरान करने वाली घटना के पीछे की कहानी फिल्मी है. 

महिला लिव इन में रह रही थी. उसके पार्टनर ने साथ रहने से इनकार कर दिया था. इसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर पार्टनर की गुमसुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई. मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने महिला के पार्टनर को फोन कर थाने बुलाया. जहां उक्त युवक ने महिला के साथ रहने से इनकार कर दिया. जिसके बाद महिला ने थाने के बाहर खुद पर पेट्रोल छिड़क आग लगा ली. 

महिला ने पति बताकर पुलिस में दी थी शिकायत

बताया गया कि कुछ दिन पहले हनुमानगढ़ जिले के संगरिया पुलिस थाना में महिला ने परिवाद दिया था कि उसका पति कुछ दिन से घर नहीं आया है और ना ही उसका फोन उठा रहा है. महिला ने पुलिस से गुहार लगाई कि उसको अपने पति से मिलवाया जाए, इस परिवाद पर आज पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी या कथित पति को थाने बुलाया, जिस पर उसके प्रेमी ने उसे रखने से इनकार कर दिया. 

पार्टनर के साथ महिला की पुरानी तस्वीर.

पार्टनर के साथ महिला की पुरानी तस्वीर.

उसने कहा कि यह संभव नहीं है कि वह इसके साथ रहे या इसको अपने घर लेकर जाए. जिस पर महिला नाराज हो गई और थाने के बाहर निकल कर अपनी स्कूटी में रखे पेट्रोल को अपने ऊपर छिड़क कर आग लगा ली, जिस पर पास खड़े लोगों और पुलिसकर्मियों ने तुरंत प्रभाव से आग को बुझाया इसके बाद उसे संगरिया सीएचसी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया. 

जिला अस्पताल में पीड़िता ने बताया कि वह संजय से बहुत प्यार करती है उसके बिना नहीं रह सकती. वह उसका पति है लेकिन वह अब किसी दूसरी महिला से शादी करना चाहता है जो उसे मंजूर नहीं है. इसलिए उसने अपने ऊपर पेट्रोल डाल कर जान देने के लिए आत्मदाह का प्रयास किया.

संगरिया के डीएसपी ने दी मामले की पूरी जानकारी

वहीं संगरिया के डीएसपी करण सिंह मान का कहना है कि कुछ दिन पूर्व महिला थाने में आई थी और किसी संजय नाम के युवक पर आरोप लगाए कि वह उसका फोन नहीं उठा रहा ना ही घर पर आ रहा है इसके बाद उन्होंने आज दोनों को थाने में बुलाया था, इस उद्देश्य से की आपस में बैठकर इनका राजीनामा हो जाए या जो वास्तविक स्थिति है वह भी स्पष्ट हो जाए. 

युवक द्वारा साथ रहने से मना करने पर खुद को लगाई आग

लेकिन जब दोनों की बातचीत में युवक ने महिला के साथ रहने से इनकार कर दिया, तब महिला गुस्से में बाहर चली गई थी और उसने बाहर जाकर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली, लेकिन पास में खड़े पुलिसकर्मियों ने आग को बुझा दिया और उसे अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि अभी तक किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

हॉस्पिटल लाई गई बुरी तरह से जली महिला.

हॉस्पिटल लाई गई बुरी तरह से जली महिला.

वहीं जिला अस्पताल में जली हुई हालात में पहुंची महिला का ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक इलाज कर, गंभीर हालत में बीकानेर रेफर कर दिया गया. चिकित्सक आनंद गोदारा ने बताया कि महिला 70 प्रतिशत तक जल कर गंभीर हालत में होने के चलते बीकानेर रेफर किया गया है. 

महिला विधवा, आरोपी युवक भी शादीशुदा

पीड़िता ने जैसा घटनाक्रम बताया है और फोटो दिखाए हैं, उसे देख यही लग रह रहा है कि कहीं ना कहीं इस महिला का उस युवक से रिश्ता तो जरूर रहा है. वहीं दूसरी ओर यह जानकारी मिली कि महिला विधवा है. उसकी 12 साल की एक बेटी भी है. महिला ने जिस युवक पर आरोप लगाए वो भी शादीशुदा है. लेकिन कुछ माह से दोनों साथ रह रहे थे. अब जब युवक ने महिला के साथ रहने से मना कर दिया तो उसने खुद को आग के हवाले कर दिया. 

यह भी पढ़ें - जैसलमेर में रहस्यमयी तेज आवाज से दहशत, 40 किमी तक सुनी गई आवाज, छानबीन में जुटी पुलिस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close