Sukhdev Singh Gogamedi Live Updates: मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में उबाल है. राजधानी जयपुर, सीकर, चूरू सहित कई जिलों में गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है. राजधानी जयपुर में अस्पताल के बाहर सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए हैं. यहां सड़क पर आगजनी करते हुए लोग पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
विरोध का यह दौर बुधवार को भी जारी रहा. पूरे प्रदेश से प्रदर्शन की खबरें सामने आती रही. दूसरी ओर प्रशासन लोगों का शांत करने की कोशिश में जुटा रहा. इस बीच बुधवार शाम प्रशासन और गोगामेड़ी के परिजनों से बीच हुई बातचीत में सहमति बनी. जिसके बाद यह जानकारी दी गई कि मामले की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी करेंगी. साथ ही प्रशासन ने परिजनों की सभी मांगें मान ली. इसके बाद विरोध अब शांत होने की उम्मीद की जा रही है. कल सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार होगा.
मालूम हो कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को उनके घर में घुसकर दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस दौरान बदमाशों ने करीब 15 राउंड फायरिंग की. गोलीबारी की इस घटना में गोगोमेड़ी के गनमैन अजीत सिंह भी घायल हुए. वहीं नवीन कुमार नामक एक अन्य आदमी की भी मौत हुई. बताया जाता है कि बदमाशों को नवीन ही सुखदेव के घर तक लेकर पहुंचे थे.
यहां देखें Sukhdev Singh Gogamedi Murder Live Updates
पुलिस के अनुसार इस घटना के दौरान हमलावरों ने अपने साथ एक व्यक्ति को भी गोली मार दी तथा घर में मौजूद एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके अनुसार आरोपियों को पकड़ने के लिए सख्त नाकेबंदी की गई है और हमले की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली है.
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने बताया कि हमलावर बातचीत करने के बहाने गोगामेड़ी के घर में दाखिल हुए और कुछ देर बातचीत करने के बाद उन्होंने गोलियां चलाना शुरु कर दिया। उनके अनुसार गोगामेड़ी के गार्ड ने भी जवाबी गोली चलाई. मिश्रा ने बताया कि बाद में दोनों हमलावरों ने उनके साथ आये नवीन शेखावत को भी गोली मार दी. उनके मुताबिक इस वारदात में गोगामेड़ी और नवीन की मौत हो गई जबकि परिचित अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया.
डीजीपी के अनुसार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा सख्त नाकेबंदी कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. उन्होंने लोगों से धैर्य और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने बताया कि उन्होंने पड़ोसी राज्य हरियाणा के पुलिस महानिदेशक से स्वयं बात कर उनसे सहयोग मांगा मांगा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को सफलता मिलेगी. गोगामेड़ी पर हमले का पूरा घटनाक्रम घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया।
पुलिस के अनुसार बुरी तरह घायल गोगामेड़ी को मानसरोवर के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर बडी संख्या में गोगामेड़ी के समर्थक अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए। समर्थकों ने बुधवार को जयपुर बंद का आह्वान किया है। इसके साथ ही समर्थकों ने प्रदेश व्यापी बंद करने की चेतावनी भी दी है.
गोगामेड़ी की हत्या के बाद समर्थकों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जयपुर, जोधपुर, अलवर, चूरू, उदयपुर में विरोध प्रदर्शन किया है.
घटना के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र ने पुलिस से अपराधियों के खिलाफ कड़ी और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार राज्यपाल ने पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा से फोन पर तथ्यात्मक जानकारी ली और प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था को सभी स्तरों पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। राज्यपाल ने कहा कि अपराधी कोई भी हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। उसने कहा है कि गोगामेड़ी उसकी गैंग के दुश्मनों का समर्थन कर रहा था और उन्हें सशक्त कर रहा है।
भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं ने इस नृशंस हत्या पर दुख जताया है।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने कहा,‘‘गोगामेड़ी ने लंबे समय से प्रशासन को सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की थी लेकिन प्रशासन वह उपलब्ध नहीं करा पाया। प्रशासन सुरक्षा क्यों नहीं उपलब्ध करा पाया.. क्या कारण रहे, यह भी एक जांच का विषय है लेकिन अराजकता फैलाने वाले ऐसे अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।''
निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'एक्स' पर लिखा, ‘‘सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की घटना बेहद दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।''
साल 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले गोगामेड़ी ने कांग्रेस से टिकट मांगा था, जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवंबर में उन्हें लिखा था कि टिकट केवल एक उम्मीदवार को दिया जा सकता है और उन्हें पार्टी द्वारा घोषित आधिकारिक उम्मीदवार का समर्थन करना चाहिए.
करणी सेना के संस्थापक और संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी के साथ मतभेदों के बाद गोगामेड़ी 2015 में श्री राजपूत करणी सेना से अलग हो गए और उन्होंने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का गठन किया. इन दोनों संगठनों ने राजपूत समुदाय के संदर्भ में ऐतिहासिक तथ्यों से कथित छेड़छाड़ को लेकर फिल्म पद्मावत का विरोध किया था.
जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने संवाददाताओं से कहा,‘‘तीन लोग गोगामेड़ी के आवास पर गए और उन्होंने उनके सुरक्षाकर्मियों से कहा कि वे गोगामेड़ी से मिलना चाहते हैं। सुरक्षाकर्मी उन्हें अंदर ले गए जहां उन्होंने गोगामेड़ी से दस मिनट तक बातचीत की। इसके बाद, उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं.''
जोसेफ ने कहा कि इस घटना के बाद दो हमलावर घर से बाहर निकले और एक व्यक्ति से स्कूटी छीनकर फरार हो गए।
उन्होंने बताया,‘‘पूरी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। हम घटना में संलिप्त दो आरोपियों की पहचान करने और उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हत्या की साजिश रचने वाले भी पकड़े जायेंगे.'' गोगामेड़ी के एक रिश्तेदार ने अस्पताल के बाहर संवाददाताओं से कहा कि उन्हें पहले भी धमकी दी गई थी और उन्हें हमले की आशंका थी। उन्होंने बताया कि धमकी के बारे में पुलिस को भी जानकारी दी गयी.
विरोध का यह दौर बुधवार को भी जारी रहा. पूरे प्रदेश से प्रदर्शन की खबरें सामने आती रही. दूसरी ओर प्रशासन लोगों का शांत करने की कोशिश में जुटा रहा. इस बीच बुधवार शाम प्रशासन और गोगामेड़ी के परिजनों से बीच हुई बातचीत में सहमति बनी. जिसके बाद यह जानकारी दी गई कि मामले की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी करेंगी. साथ ही प्रशासन ने परिजनों की सभी मांगें मान ली. इसके बाद विरोध अब शांत होने की उम्मीद की जा रही है. कल सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार होगा.
पढ़ें पूरी खबर- NIA करेगी गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच, प्रशासन ने परिजनों की सभी मांगें मानी
राजस्थान के DGP उमेश मिश्रा ने गोगामेड़ी हत्याकांड की सघन जांच के लिए एसआईटी की टीम का गठन कर दिया है. इसकी कमान एडीजी क्राइम दिनेश एनएम को दी गई है. वहीं उन्होंने कहा है कि FIR दर्ज होते ही दोनों अभियुक्तों पर 5-5 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया जाएगा.साथ ही अभियुक्तों के बारे में जानकारी देने वालों को भी 5-5 लाख रूपए इनाम मिलेगा. DGP ने कहा कि, गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है. पुलिस बड़ी तत्परता के साथ हत्यारों की तलाश रही है.
राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या के विरोध में आज चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्ट्रेट चौराहा पर सर्व समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं. कलेक्ट्रेट चौराहा पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. सर्व समाज की ओर से दोपहर 12 बजे तक चित्तौड़गढ़ बन्द रखा गया.
Rajput community calls for 'Rajasthan Bandh' over the murder of Karni Sena Chief
- ANI Digital (@ani_digital) December 6, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/JX1cDSulF5#RajputKarniSena #SukhdevSinghGogaMedi #Rajasthan pic.twitter.com/CaY7X9nl32
राजस्थान में विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद अभी नई सरकार के गठन की कवायद जारी है. लेकिन इसी के बीच मंगलवार को राजधानी जयपुर में एक ऐसी वारदात हुई, जिसने पूरे प्रदेश में नया उबाल ला दिया है. यूं दिनदहाड़े गोगामेड़ी की हत्या के बाद प्रदेश भर में लोगों में रोष है. प्रदेश में जगह-जगह करणी सेना और राजपूत समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. आज बुधवार को कई ज़िलों में बंद का आह्वान किया गया है. पाली, जयपुर, नागौर, अलवर और कोटा समेत कई ज़िलों में आज बाजार बंद रहेंगे.
श्री करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर राजस्थान के शहरों में विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए जयपुर पुलिस ने लोगों से शांति की अपील की है. जयपुर पुलिस ने 'एक्स' पर लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा, जयपुर पुलिस सभी जयपुरवासियों से अपील करती है कि शहर में शांति व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और ना ही किसी तरह की कोई फेक न्यूज फैलाएं. लोगों से आश्वासन देते हुए कहा कि जयपुर पुलिस के द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.
Sukhdev Singh Gogamedi की हत्या पर Karni Sena में जबरदस्त आक्रोश | Jaipur | Karni Sena Chief Murder#sukhdevsinghgogamedi #sukhdevsingh #rohitgodara #lawrencebishnoi #karnisenanews #jaipurnews pic.twitter.com/Z5mvNlT99p
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 6, 2023
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले पर पूर्व केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने भी दुख व्यक्त किया है. सोशल साइट्स एक्स पर उन्होंने लिखा, श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की घटना बेहद दुखद है,मैं ईश्वर से दिवगंत आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.
श्री राष्ट्र्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद राजस्थान के कई जिलों का माहौल खराब हो गया है. जगह-जगह लोग सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने एक अहम बैठक बुलाई है. बैठक में DGP उमेश मिश्रा, DG लॉ एंड ऑर्डर राजीव शर्मा, ADG इंटलीजेंस सेंगाथिर, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, गृह सचिव आनंद कुमार सहित वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
जयपुर में श्री करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की घर में की गई बदमाशों द्वारा हत्या के मामले में पूरे प्रदेश भर में राजपूत समाज में आक्रोश देखा जा रहा है। बूंदी में भी आक्रोशित राजपूत समाज के युवाओं ने तीन बत्ती चौराहे पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। युवाओं ने इससे पूर्व राजपूत कन्या छात्रावास में बैठक आयोजित की जहां पर घटना की निंदा करते हुए जल्द से जल्द जल्द से आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। युवा यहां पर वाहन रैली के रूप में तीन बत्ती चौराहा कलेक्ट के पास पहुंचे। जहां टायर जला कर प्रदर्शन किया। करीब आधे घंटे तक युवा कोटा - बूंदी मार्ग पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते रहे।

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान में उबाल है. प्रदेश के कई जिलों में भारी बवाल हो रहा है. कई जिलों में कल बंदी का ऐलान किया गया है. इधर जयपुर में राजपूत समाज के कई नेता धरना दे रहे हैं. इसमें करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना भी शामिल हुए. धरनास्थल पर मौजूद लोगों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए मकराना ने कहा कि जब तक सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों का एनकाउंटर नहीं होता तब तक हम राजस्थान में नए CM को शपथ नहीं लेने देंगे.
"जब तक सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों का एनकाउंटर नहीं किया जाता हम राजस्थान के नए मुख्यमंत्री को शपथ नहीं लेने देंगे"
- Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) December 5, 2023
- महिपाल सिंह मकराना#Rajasthan pic.twitter.com/WxHJCQw87b
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले में राजस्थान की डीजीपी उमेश मिश्र का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि गोगामेड़ी के घर आकर आरोपियों ने बातचीत की. इसी दौरान आरोपियों ने गोलीबारी कर दी. इसमें गोगामेड़ी और उनके अंगरक्षक और बदमाशों के साथ एक आरोपी को भी गोली लगी. इस घटना में गोगामेड़ी और बदमाशों के साथ आए एक आरोपी की मौत हो गई. इस घटना की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली है, हम हत्यारों की धरपकड़ में जगह जगह दबिश दे रहे हैं. पड़ोसी राज्यों से भी मदद ली जा रही है. हमारी टीम जांच में लगी है. सभी को जल्द पकड़ा जाएगा. मैं सभी से अपील करता हूं कि धैर्य बनाए रखें.
जोधपुर सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड का मामला जोधपुर में मारवाड़ राजपूत समाज व करणी सेना के नेतृत्व में राजपूत समाज कर रहा है प्रदर्शन पावटा चौराहे पर रास्ता रोककर किया प्रदर्शन टायर जला कर किया प्रदर्शन प्रशासन को दिया अल्टीमेटम
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद जयपुर में कई नेताओं का जमावड़ा हो गया है. हॉस्पिटल के बाहर राजेन्द्र सिंह गुढ़ा , वीरेंद्र सिंह न्यागली समेत कई राजपूत समाज के नेता पहुंचे. आंदोलन कर्मी जयपुर के मुख्य मार्गों पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं.
जयपुर में करणी सेना के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर अब उदयपुर में विरोध होना शुरू हो गया है. उदयपुर में आज जिला कलेक्टर के बाहर करणी सेना, बजरंग दल और राजपूत समाज के अन्य संगठन ने हत्या को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियो ने जिला कलेक्टर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान राजपूत एकता जिंदाबाद, पुलिस प्रशासन हाय हाय जैसे नारे भी लगाए। प्रदर्शनकारियो ने इस दौरान कोर्ट सर्कल पर टायर जला कर रास्ता जाम कर विरोध किया। प्रदर्शनकारियो ने प्रशासन से हत्यारों को को सजा दिलाने की मांग की है.

चुरू जिले के सादुलपुर थाना क्षेत्र के गांव चैनपुरा में लोगों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए हाईवे जाम कर दिया है। चैनपुरा बड़ा गांव में प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए भादरा सिधमुख रोड पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारी लगातार हत्यारो को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. इसी प्रकार से न्यागली गांव में ग्रामीणों ने सड़क जामकर कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं. तारानगर रोड पर ग्रामीणों द्वारा जाम लगाने के बाद हरियाणा रोडवेज बस पर पथराव भी किया. एहतियात के तौर पर मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है। इसी प्रकार से सरदारशहर तहसील के गांव आसलसर के पास ग्रामीणों ने हनुमानगढ़ जयपुर मेघा हाइवे पर जाम लगा दिया है.


रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर के लूणकरण का रहने वाला है. उस कर गंभीर अपराध के करीब 32 से ज्यादा मामले दर्ज है. मिली जानकारी के अनुसार उसने 2010 से अपराध की दुनिया में प्रवेश किया था. वो राजस्थान में कारोबारियों से 5 करोड़ से लेकर 17 करोड़ तक की रंगदारी मांग चुका है.
पढ़ें पूरी खबर- कौन है रोहित गोदारा गैंग, जिसने करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की


गोगामेड़ी को धोखे से मारा!!!
- Arvind Chotia (@arvindchotia) December 5, 2023
साजिश बहुत गहरी रही है। मेहमान बनकर आए होंगे जिस तरह सोफे पर से उठकर गोली चलाते दिख रहे हैं। pic.twitter.com/mMvSVdu41E