विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan Politics: भाजपा के खिलाफ उग्र हुई राजपूत समाज में नाराजगी, फूंका केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला का पुतला

करणी सेना के बैनर तले पांसल चौराहा के महाराणा प्रताप स्टैचू पर राजपूत समाज के भाजपा नेता पुरुषोत्तम रुपाला का पुतला दहन किया. करनी सेना की कार्यकारिणी ने इस मौके पर लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देने की शपथ ली.

Read Time: 2 min
Rajasthan Politics: भाजपा के खिलाफ उग्र हुई राजपूत समाज में नाराजगी, फूंका केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला का पुतला
पुरुषोत्तम रुपाला का पुतला फूंकता राजपूत समाज

Lok Sabha Election 2024: भाजपा नेता पुरुषोत्तम रुपाला के विवादित बयान का असर सोमवार को मेवाड़ भी देखने को मिल रहा है. चित्तौड़गढ़ के बाद भीलवाड़ा में भी राजपूत समाज के सुर भाजपा के खिलाफ मुखर होने लगे हैं. लोकसभा चुनाव से पूर्व राजपूत समाज नाराजगी भाजपा के राजस्थान के मिशन 25 पर तुषारापात करने के लिए काफी है.

करणी सेना के बैनर तले पांसल चौराहा के महाराणा प्रताप स्टैचू पर राजपूत समाज के भाजपा नेता पुरुषोत्तम रुपाला का पुतला दहन किया. करनी सेना की कार्यकारिणी ने इस मौके पर लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देने की शपथ ली.

गौरतलब है कि गुजरात के भाजपा नेता पुरुषोत्तम रुपाला के कथित विवादित बयान के बाद राजपूत समाज में रोष बढ़ता जा रहा है. 3 दिन पूर्व चित्तौड़ में भी राजपूत समाज ने विरोध करते हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देने का शपथ ली थी. माना जा रहा है कि अगर भाजपा ने समय रहते राजपूत समाज की नाराजगी नहीं दूर की तो मामला बिगड़ सकता है.

बकौल बबलू सिंह, हम गुजरात के भाजपा नेता पुरुषोत्तम रुपाला के बयान की निंदा करते हुए भाजपा को वोट नहीं देने की राजपूत समाज से अपील भी कर रहे हैं व शपथ भी ले रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक भीलवाड़ा के पांसल चौराहे पर करणी सेना जिलाध्यक्ष बबलूसिंह (ठुमिया) के नेतृत्व राजपूत समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष बबलू सिंह ने कहा कि, इतिहास के साथ छेड़छाड़ हो रही है, नारी शक्ति का सम्मान भी भाजपा राज में नहीं हो रहा है.

उन्होंने कहा, भीलवाड़ा में गत चुनाव में हमने बीजेपी बायकाट बोला था, तो बीजेपी के विधायक को हराकर घर बिठा दिया था. पूर्व विधायक ने हमें यहां पर अष्टधातु की महाराणा प्रताप की मूर्ति का आश्वासन दिया था, लेकिन वह आश्वासन जूटा निकला, इसलिए हमने उनके खिलाफ भी काम किया था.

ये भी पढ़ें-Rajasthan Politics: उधर राजपूत, इधर जाट समाज की नाराजगी ने मतदान से पहले बढ़ाया भाजपा का सिरदर्द!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close