विज्ञापन
Story ProgressBack

Chittorgarh Lok Sabha Constituency: राजस्थान की चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट पर रहती है कांटे की टक्कर, भाजपा-कांग्रेस के लिए प्रत्याशी तय करना भी मुश्किल!

Chittorgarh Lok Sabha: चित्तौड़गढ़ जिले की पांच विधानसभा चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, बड़ीसादड़ी, कपासन, बेगूं, प्रतापगढ़, वल्लभनगर और मावली को मिला कर लोकसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ बना हैं. देश में आजादी के बाद पहली बार हुए आम चुनाव में देश में तीन सीटें लाने वाली भारतीय जनसंघ (अब भारतीय जनता पार्टी) ने उनमें से एक चित्तौड़गढ़ सीट पर जीत दर्ज की थी.

Read Time: 4 min
Chittorgarh Lok Sabha Constituency: राजस्थान की चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट पर रहती है कांटे की टक्कर, भाजपा-कांग्रेस के लिए प्रत्याशी तय करना भी मुश्किल!
सांसद सीपी जोशी और कांग्रेस प्रत्याशी रहीं गिरिजा व्यास

Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट (Chittorgarh Lok Sabha Constituency) सामान्य है. यहां कांग्रेस और भाजपा में आजादी के बाद से ही मुकाबला बराबरी का रहा है. यहां से भाजपा सरकार में विदेश मंत्री रहे जसवंत सिंह और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व राष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी के अलावा, उदयपुर राजघराने के महेंद्रसिंह मेवाड़ और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास सांसद रह चुकी हैं. राजस्थान के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश जोशी भी दो बार चुनाव लड़े और दोनों बार सांसद बने.  

सीपी जोशी ने 2014 में कांग्रेस की डॉ. गिरिजा व्यास को 3 लाख 16 हज़ार 857 मतों से हराया था. उस समय देश में मोदी लहर थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के सीपी जोशी ने कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल सिंह ईडवा को रिकॉर्ड तोड़ 5 लाख 76 हज़ार 247 मतों से पराजित किया था जो चित्तौड़गढ़ संसदीय इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. जोशी को अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गोपाल सिंह शेखावत के मुकाबले 40 प्रतिशत अधिक मत मिले. 

देश के पहले चुनाव में जनसंघ 3 सीटें जीती थीं, उनमें एक चित्तौड़गढ़ थी 

चित्तौड़गढ़ जिले की पांच विधानसभा चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, बड़ीसादड़ी, कपासन, बेगूं, एक विधानसभा प्रतापगढ़ जिले की प्रतापगढ़ और उदयपुर जिले की दो विधानसभा वल्लभनगर और मावली को मिला कर लोकसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ बना हैं. देश में आजादी के बाद पहली बार हुए आम चुनाव में देश में तीन सीटें लाने वाली भारतीय जनसंघ (अब भारतीय जनता पार्टी) ने उनमें से एक चित्तौड़गढ़ सीट पर जीत दर्ज की थी.

ब्राह्मण और राजपूत मतदाता करते हैं जीत-हार तय 

लोकसभा के 2014 और 2019 के चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. इस सीट को ब्राह्मण और राजपूत बाहुल्य माना जाता हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने मास्टर प्लान बनाया है. प्रदेश में हाल में ही हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री मंत्री, डिप्टी सीएम, विधानसभा स्पीकर बनाने में ध्यान में रखे गए जातीय  समीकरणों का फायदा इस सीट पर भाजपा को हो सकता है.  

देश के पहले आम चुनाव में जन संघ ने चित्तौड़गढ़ सीट जीती

आजादी के बाद हुए पहले आम लोकसभा चुनाव में देश में तीन सीटें जनसंघ ने जीती थी, उसमें एक चित्तौड़गढ़ लोकसभा भी थी. लेकिन उसके बाद साल 1957, 1962, 1967 के चुनावों में यहां कांग्रेस को जीत मिली. 1971 में जनसंघ ने एक बार फिर वापसी की. उसके बाद 1977 में जनता पार्टी ने इस सीट पर कब्जा जमाया. 1980 और 1984 में फिर कांग्रेस की वापसी हुई. जिसके बाद 1989, 1991, 1996 में भाजपा ने  चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट पर यहां जीत दर्ज की. साल 1998 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की.

आखिर पांच चुनावों में एक बार जीत पाई कांग्रेस 

1999 और 2004 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां जीत का परचम लहराया. वहीं साल 2009 में एक बार फिर कांग्रेस उम्मीदवार इस लोकसभा से विजयी रही. 2014, 2019 में भाजपा उम्मीदवार ने चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. 2011 की जनगणना के अनुसार चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र की 85 फीसदी आबादी ग्रामीण और 15 फीसदी आबादी शहरी हैं. कुल आबादी का 13 फीसदी अनुसूचित जाति व 23.42 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं.

ऐसा रहा है चित्तौड़गढ़ लोकसभा चुनाव इतिहास 

1952- यूएम त्रिवेदी, भारतीय जन संघ
1957-माणिक्य लाल वर्मा, कांग्रेस
1962- माणिक्य लाल वर्मा, कांग्रेस
1967- ओंकार लाल बोहरा, कांग्रेस
1971- बिश्वनाथ झुनझुनवाला, भारतीय जनसंघ
1977- श्याम सुंदर सोमानी, भारतीय लोक दल
1980- निर्मला कुमारी शक्तावत, कांग्रेस
1984 - निर्मला कुमारी शक्तावत, कांग्रेस
1989- महेंद्र सिंह मेवाड़, भारतीय जनता पार्टी
1991- जसवंत सिंह, भारतीय जनता पार्टी
1996- जसवंत सिंह, भारतीय जनता पार्टी
1998- उदय लाल अंजना, कांग्रेस
1999- श्रीचंद कृपलानी, भारतीय जनता पार्टी
2004-श्रीचंद कृपलानी, भारतीय जनता पार्टी
2009- गिरिजा व्यास, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
2014- चन्द्र प्रकाश जोशी भारतीय जनता पार्टी
2019- चन्द्र प्रकाश जोशी भारतीय जनता पार्टी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close