विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2024

Rajasthan Politics: बीकानेर से कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन पर संकट, गोविंद राम मेघवाल पर लगे तथ्य छिपाने के आरोप

Lok Sabha Elections 2024: बीकानेर से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल पर अपने नामांकन पत्र तथ्य छिपाने का आरोप लगा है, जिसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी तक पहुंच गई है. अगर ये शिकायत सही निकलती है तो उनका नामांकन रद्द भी हो सकता है.

Rajasthan Politics: बीकानेर से कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन पर संकट, गोविंद राम मेघवाल पर लगे तथ्य छिपाने के आरोप
बीकानेर से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल.

Rajasthan News: राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्द राम मेघवाल (Govind Ram Meghwal) संकट में फंस गए हैं. बीकानेर के एक शख्स ने उन पर नामांकन (Nomination) में आपराधिक प्रकरणों का ब्यौरा छिपाने का आरोप लगाया है. विजेन्द्र पाल सिंह ने इस विषय को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि को शिकायत भेजी है. इस शिकायत में लिखा है, 'गोविन्द राम मेघवाल ने अपने ऊपर चल रहे आपराधिक प्रकरणों की जानकारी नॉमिनेशन फॉर्म में नहीं दी है.'

बीजेपी ने नामांकन रद्द की उठाई मांग

उन्होंने कहा, 'लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 33 के तहत नामांकन करने वाले किसी आपराधिक प्रकरण में अभियुक्त होने का किसी कोर्ट द्वारा चार्ज फ्रेम किया गया हो, जिसमें 2 साल या उससे ज्यादा अवधि की सजा का प्रावधान हो, तो उसकी सूचना नामांकन पत्र में देना जरूरी होता है. इसका उल्लंघन करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 36 (2) के तहत निर्वाचन अधिकारी को ये अधिकार है कि वो नामांकन को रद्द कर दे.' इस विषय को लेकर आज दोपहर जिला भाजपा द्वारा आने संभाग कार्यालय में एक प्रेस वार्ता भी रखी गई है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस उम्मीदवार ने अपने आपराधिक तथ्यों को नामांकन के दौरान छिपाया है, इसलिए उनका नामांकन रद्द होना चाहिए.

'एक केस निकला तो छोड़ दूंगा राजनीति'

वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार गोविन्द राम मेघवाल ने इस विषय पर कहा कि, 'अगर उनके खिलाफ पूरे भारत में एक भी केस कोर्ट चल रहा हो तो वे राजनीति छोड़ने को तैयार हैं. गोविन्द राम मेघवाल बताते हैं कि भाजपा उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' वाली बात कर रहे हैं. अर्जुन राम पर ही कोर्ट में भ्रष्टाचार के मुकदमें दर्ज हैं. उनके सरकारी सेवा में रहते हुए कई प्रकरण दर्ज हुए हैं और उनमें से एक तो सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. इस बार अर्जुन राम मेघवाल को कड़ी टक्कर मिल रही है और वे अपनी हार के डर से बोखलाए हुए हैं, इसलिए इस तरह के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. वक्त आने पर वे भी अर्जुन राम पर चल रहे प्रकरणों का खुलासा करेंगे.

ये भी पढ़ें:- कभी कट्टर विरोधी रहे गुंजल और धारीवाल की अदावत हुई खत्म! धारीवाल बोले- 'सब मिलकर कांग्रेस को जिताएंगे'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close