
Exit Poll: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का मतदान समाप्त होने के बाद अब हर कोई यह जानना चाहता है कि 2024 का चैंपियन कौन होगा. 7 चरणों का मतदान समाप्त होने के बाद अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल (Exit Poll) जारी किया है. जिसके अनुसार देश में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है. अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल में NDA को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही जा रही है. जबकि कांग्रेस नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन 140 के आस-पास पहुंचता दिख रहा है.
एग्जिट पोल में भाजपा की जीत की दावेदारी सभी एजेंसियां कर रही है. हालांकि टोटल नंबर में सभी के बीच अंतर है. सभी एजेंसियों के एग्जिट पोल पर एनडीटीवी ने अपना खास Poll of Polls किया है. NDTV Poll of Polls में सभी एजेंसियों के एग्जिट पोल का निचोड़ हैं. आइए जानते हैं NDTV Poll of Polls में किसे क्या आंकड़ा मिल रहा है.
#NDTVPollOfPolls | मोदी 3.0 तय! 400 पार तो नहीं, पर सरकार NDA की..#ExitPolls2024 | #ElectionsWithNDTV | #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/WLmlcJdKs4
— NDTV India (@ndtvindia) June 1, 2024
जानिए क्या है NDTV Poll of Polls
चुनावी नतीजों से पहले मतदान के दौरान किए गए सर्वेक्षणों, यानी एक्जिट पोल्स के नतीजों के आधार पर NDTV पोल ऑफ पोल्स करती है. एनडीटीवी का पोल ऑफ पोल्स काफी मशहूर है. कई बार एनडीटीवी का पोल ऑफ पोल्स बिल्कुल सटीक निकला है. इसमें एनडीटीवी अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल के औसत नतीजों का आंकलन किया है. जिसमें एनडीए को 361 सीटें मिलने की बात कही गई है.
यह भी पढ़ें - दिल्ली में BJP का क्लीन स्वीप, राजस्थान में कांग्रेस का खुलेगा खाता, यूपी-बिहार चौंकाएगा, देखें Exit Poll का डाटा