LPG gas cylinder price: तेल कंपनियों ने लगातार चौथे महीने कीमतों का रिव्यू किया है. कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 30 रुपए घटाए हैं. घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कर्मी नहीं आई है.
कॉमर्शियल सिलेंडर पर 30 रुपए कम
चार महीने में 150 रुपए तक दाम कम किए गए हैं. एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक गहलोत के अनुसार कंपनियों आज से राजस्थान में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 30 रुपए कम किए गए हैं.
अप्रैल में 31.50 रुपए कटौती की थी
आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बाजार में 1698 के बजाए 1668 रुपए में मिलेगा. उन्होंने बताया कि ये लगातार चौथा महीना है, जब तेल कंपनियों ने रिव्यू करते हुए कटौती की है. इसके पहले जून में कंपनियों ने 69.50 रुपए और अप्रैल में 31.50 रुपए कटौती की थी.
घरेलू सिंलेडर के दाम कोई बदलाव नहीं
मार्च में 26 रुपए और फरवरी में 13.50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ था. कंपनियों ने घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. घरेलू सिलेंडर 806.50 रुपए में ही मिलेगा. राजस्थान में तीनों तेल गैस कंपनियों के 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं. अगस्त 2023 में केंद्र सरकार ने खुद के स्तर पर घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपए कम किए थे.
यह भी पढ़ें: वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पर्चा भी हुआ था लीक, परीक्षा के 2 घंटे पहले ही रटा दिए थे सारे जवाब