Madan Dilawar: जालोर में आज राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज यानी 30 जून को एक दिवसीय दौरे पर जालोर पहुंचे. जालोर के दिव्यांग शिक्षक मंसाराम देवासी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंच गए. शिक्षक मंसाराम दृष्टिहीन हैं.
मदन दिलावर ने मनचाही पोस्टिंग के आदेश दिए
मंत्री दिलावर ने दिव्यांग अध्यापक की मांग पर उसे तत्काल मनचाही जगह लगाने के आदेश जारी कर दिए. मंसाराम देवासी पुत्र बेसराराम देवासी, निवासी सेवड़ी जिला सांचौर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय शरणार्थियों की डांडी धानसा में तृतीय श्रेणी के अध्यापक हैं. उन्होंने अपनी समस्या बताई.
मंसाराम देवासी की पोस्टिंग घर से 60 किलोमीटर दूर
शिक्षक मंसाराम देवासी की पोस्टिंग घर से 60 किलोमीटर दूर थी. मंसाराम को आने-जाने में परेशानी होती थी. मंसाराम देवासी 100% नेत्रहीन दिव्यांग हैं. आंखों से उन्हें बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निदेशक सीताराम जाट को आदेश दिए.
बयान से चर्चा में रहते हैं मदन दिलावर
सवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत (BAP MP Rajkumar Roat) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे हिंदू नहीं है. रोत के इस बयान पर बीते दिनों मदन दिलावर ने कहा कि आदिवासी हिंदू हैं या नहीं इसका डीएनए टेस्ट करवा लेंगे. दिलावर के इस बयान के बाद राजस्थान में आदिवासी हिंदू हैं या नहीं के मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई. दिलावर के बयान पर पलटवार करते हुए राजकुमार रोत ने 22 जून को आदिवासियों का डीएनए टेस्ट करने के लिए खून का सैंपल शिक्षा मंत्री के सरकारी आवास पर भिजवाने की बात कही थी.
राजकुमार रोत डीएनए टेस्ट के लिए अपना ब्लड सैंपल लकर मदन दिलावर के घर पहुंचे
शनिवार को बांसवाड़ा सांसद और भारत आदिवासी पार्टी के नेता राजकुमार रोत डीएनए टेस्ट के लिए अपना ब्लड सैंपल लेकर मदन दिलावर के घर जा रहे थे. लेकिन उन्हें विधानसभा के सामने ही पुलिस ने रोक दिया. रोत के साथ गंगापुर सिटी से कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा और AICC सचिव धीरज गुर्जर भी मौजूद थे.