विज्ञापन

शिक्षकों के स्वागत और मेहमाननवाजी पर भड़के मदन दिलावर, कहा- अच्छे नंबर के लिए बैंड बाजा नहीं चलेगा

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रीट परीक्षा की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसमें बोर्ड के अधिकारियों को कई मामलों में कड़े निर्देश दिये हैं.

शिक्षकों के स्वागत और मेहमाननवाजी पर भड़के मदन दिलावर, कहा- अच्छे नंबर के लिए बैंड बाजा नहीं चलेगा

Madan Dilawar: राजस्थान के शिक्षा मंत्री और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मीटिंग हॉल में रीट, बोर्ड परीक्षाओं एवं बोर्ड के कामकाज की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल परीक्षा में अच्छे नंबर के लिए छात्रों द्वारा शिक्षकों के लिए बैंडबाजे से स्कूल में स्वागत करने के चलन को लेकर नाराजगी को लेकर भड़कते हुए कहा कि अच्छे नंबर के लिए बैंड बाजा नहीं चलेगा. इन सभी चीजों की निगरानी की जाएगी. मदन दिलावर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में प्रैक्टिकल परीक्षा लेने जाने वाले शिक्षकों का स्वागत एवं मेहमान नवाजी करवाना गलत परम्परा है. इस पर सख्ती से रोक लगाएंगे.

बोर्ड के अधिकारियों को दिया निर्देश 

शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं में स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षा लेने आने वाले शिक्षकों की आवभगत और मेहमान नवाजी पर नाराजगी प्रकट करते हुए इस पर रोक लगाने को कहा. बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. इस प्रवृति पर निगरानी रखी जाएगी और कहीं से शिकायत मिलती है तो उस पर कार्रवाई भी होगी.

रीट परीक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

शिक्षा मंत्री ने कहा, रीट एवं बोर्ड परीक्षाओं में गोपनीयता, पारदर्शिता एवं सुरक्षा बेहद जरूरी है. इसके लिए हरसंभव कदम उठाये जाएंगे. राजस्थान बोर्ड की पूरे देश में साख है. यह साख बरकरार रहनी चाहिए. परीक्षाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस साख को बनाए रखना आपकी और हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं ने प्रदेश को बहुत बदनाम किया है. इस तरह की स्थितियां दोबारा नहीं आनी चाहिए. सभी परीक्षाएं पूरी तरह से सुरक्षित और निष्पक्ष तथा लीकप्रूफ बनाई जाएं.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि गत दिनों बिना कॉपी जांचे अंक देने का प्रकरण प्रकाश में आया था. ये बहुत गंभीर मामला है, इस तरह के मामले की दोबारा पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. इस व्यवस्था को फुलप्रूफ बनाया जाए ताकि कोई शिक्षक आगे से इस तरह की लापरवाही नहीं कर सके.

रीट को लेकर मंत्री ने कहा कि जिन परीक्षा केंद्रों पर आवश्यकता है, वहां सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए जाए. विशेष उडनदस्ते की संख्या को भी बढ़़ाए और उनको और अधिक प्रभावी बनाया जाए. अधिकारियों ने उन्हें बताया कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. विभिन्न जिलों में वीडियोग्राफी भी होगी. सुरक्षा को लेकर सभी संभव उपाय किए जाएंगे. परीक्षा 27 फरवरी को प्रस्तावित है. बोर्ड का प्रयास है कि इसे एक ही दिन में सभी जगह एक साथ सम्पन्न कराया जाए.

यह भी पढ़ेंः पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को मिली 3 साल की सजा, DFO को मारा था थप्पड़...विवादों से रहा है रिश्ता

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close