
Rajasthan News: राजस्थान में पेपर लीक के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) लगातार सख्ती से कार्रवाई रहा है. प्राध्यापक स्कूल शिक्षा भर्ती परीक्षा 2022 के अर्थशास्त्र विषय के पेपर लीक मामले में SOG ने शनिवार को बाड़मेर से एक और महिला को गिरफ्तार किया. इससे पहले टीम ने शुक्रवार को तीन अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया था. वहीं इस मामले में अब तक कुल 14 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
बाड़मेर में महिला प्राध्यापक गिरफ्तार
SOG की टीम ने बाड़मेर के सनावड़ा में दबिश देकर पदमा नाम की महिला प्राध्यापक को गिरफ्तार किया. पदमा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सनावड़ा में कार्यरत थी. उसने जोधपुर में लीक हुआ पेपर पढ़कर परीक्षा दी थी. SOG ने उसे शनिवार को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
शुक्रवार को पकड़े गए थे तीन आरोपी
इससे पहले SOG ने शुक्रवार को तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनका नाम इस प्रकार है.
1. रोशन बांगड़वा पुत्री बक्शाराम पत्नी दिनेश चौधरी निवासी बिरमपुरा मुंडियागढ, पुलिस थाना रेनवाल, जयपुर हाल प्राध्यापक अर्थशास्त्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बासनी जिला नागौर. गिरफ्तारी. 11.07.2025
2. वैदेही मीणा पुत्री हरिसिंह पत्नी विशम्बर निवासी ब्रहाम्बाद, सिकराय जिला दौसा हाल प्राध्यापक अर्थशास्त्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जाश्मा, ब्लॉक भोपालसागर, जिला चित्तौडगढ. गिरफ्तारी. 11.07.2025
3. ओमप्रकाश पुत्र उदाराम निवासी भीमसागर, ओसियां जिला जोधपुर हाल प्राध्यापक अर्थशास्त्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचौडी, जिला नागौर. गिरफ्तारी 11.07.2025

SOG की सख्ती से अब तक 14 गिरफ्तार
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (ATS और SOG) वी.के. सिंह ने बताया कि प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के पेपर लीक मामले में SOG ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि इस रैकेट के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके.
जानें क्या है मामला
प्राध्यापक स्कूल शिक्षा भर्ती परीक्षा 2022 के अर्थशास्त्र विषय का पेपर परीक्षा से पहले लीक हुआ था. SOG ने इस मामले में प्रकरण संख्या 18/2025 दर्ज कर जांच शुरू की थी. अब तक की कार्रवाई से साफ है कि SOG पेपर लीक माफिया के खिलाफ पूरी ताकत से काम कर रही है.
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने 51 हजार से अधिक युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, राजस्थान के 742 युवा भी शामिल