
Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां लाडनूं में एक 26 वर्षीय युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस दुखद घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक की पहचान सुजानगढ़ के गांधी बस्ती निवासी हेतराम मेघवाल के रूप में हुई. वहीं पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी और अपनी पत्नी की दूसरी शादी कराने की गुजारिश की है.
सुसाइड नोट में लिखा अपना दर्द
घटना के बाद पुलिस ने मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट को जांच के लिए लिया. नोट में हेतराम ने लिखा "ममी-पापा मुझे माफ करना. मैं अब इस दुनिया में नहीं रहना चाहता. कोई खास वजह नहीं बस मैं खुद से परेशान हो गया हूं. मेरे कुछ अधूरे काम हैं. 2000 रुपये देवकी भाई को 1000 रुपये मनीष महरिया को और मेरा मोबाइल श्रीनाथ को दे देना." उसने अपनी पत्नी सुनीता के लिए लिखा "उसकी शादी कहीं और करवा देना." नोट के अंत में उसने लिखा "मुझे जाने का दुख है पर मेरा डिप्रेशन बहुत बढ़ गया है. अब कोई रास्ता नहीं बचा. सभी खुश रहना प्लीज. एक दिन तो सबको जाना है.

युवक का सुसाइड नोट
लव यू ऑल." जानें कैसे हुई घटना
यह दुखद घटना लाडनूं के खानपुर फाटक के पास हुई. हेतराम ने लाडनूं से रतनगढ़ जा रही ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. ट्रेन के गार्ड ने शव को सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया. बाद में शव को लाडनूं अस्पताल ले जाया गया जहां पोस्टमॉर्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.
मानसिक तनाव बना वजह
जानकारी के अनुसार हेतराम ने पांच साल पहले विज्ञान में स्नातक किया था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. कई कोशिशों के बावजूद नौकरी न मिलने से वह मानसिक तनाव में था. परिजनों का कहना है कि वह अक्सर उदास रहता था. संभवतः यही तनाव उसकी आत्महत्या की वजह बना.
परिवार और समाज में शोक
इस घटना ने हेतराम के परिवार और गांधी बस्ती में शोक की लहर दौड़ा दी. लोग इस बात से स्तब्ध हैं कि एक पढ़ा-लिखा युवक इतना बड़ा कदम उठा सकता है.
यह भी पढ़ें- अजमेर रेलवे स्टेशन पर 25 लाख का डोडा चूरा जब्त, प्रदेश में रेल मार्ग बना नशा तस्करी का नया जरिया