Rajasthan Politics: राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. 13 नवंबर को होने वाली वोटिंग के लिए अब कम समय बचा है, ऐसे में सियासी पारा बढ़ गया है. इस बीच राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर देश के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया. मदन दिलावर ने अलवर के रामगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग कांग्रेस को वोट नहीं देना चाहते. कांग्रेस उन लोगों का समर्थन करती है जो देश के साथ अन्याय करते हैं.
राज्य के लोग उन लोगों को वोट नहीं देना चाहते
दिलावर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'राज्य के लोग उन लोगों को वोट नहीं देना चाहते हैं जो राम मंदिर का विरोध करते हैं. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को वापस लागू करने को लेकर कांग्रेस का समर्थन करना यह दिखाता है कि वह आतंकवादियों का पक्ष ले रही है. धारा 370 के कारण से अब तक 41 हजार नागरिक और सैनिक आतंकवाद का शिकार हो चुके हैं'.
कांग्रेस पर लगाएं ये आरोप
इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर हमारे सैनिक सतर्क रहते हैं. कांग्रेस ने कभी सैनिकों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों को बुलेट प्रूफ हेलमेट और बुलेट प्रूफ जैकेट्स प्रदान किए है, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सकें.
कांग्रेस के पूर्व मंत्री के कत्लेआम वाले विवाद बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ये काम रहा है. 1984 में सिखों का कत्लेआम किया. हजारों लोगों की हत्या के संबंध में कांग्रेस के नेता जेल में भी हैं. जम्मू-कश्मीर विशेष रूप से घाटी में 41 हजार से ज्यादा सैनिक और आम नागरिक आतंकवाद का शिकार हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- राजस्थान सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब नहीं जाएगी 15 लाख लोगों की नौकरियां