विज्ञापन

Rajasthan Politics: मदन राठौड़ दूसरी बार बनेंगे राजस्थान भाजपा अध्यक्ष, आज 11 बजे होगी औपचारिक घोषणा

Rajasthan BJP President Election 2025: मदन राठौड़ के नेतृत्व में बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिससे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर फिर से भरोसा जताने का संकेत दिया है.

मदन राठौड़ के साथ विजय रूपाणी.

Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष पद पर मदन राठौड़ (Madan Rathore) का बने रहना लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि उनके अलावा किसी अन्य ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (Rajasthan BJP President) पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है. शनिवार सुबह 11 बजे इसकी आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है.

शर्मा-राजे बने थे प्रस्तावक

मदन राठौड़ ने शुक्रवार को इस पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया, जिसमें सीएम भजन लाल शर्मा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, जयपुर जिला अध्यक्ष अमित गोयल और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य प्रस्तावक के रूप में काम कर रहे थे. पार्टी के चुनाव अधिकारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने संवाददाताओं को बताया कि नामांकन पत्रों के कुल पांच सेट प्राप्त हुए हैं और सभी में मदन राठौड़ का नाम है.

मैदान में एकमात्र उम्मीदवार

विजय रूपाणी के मुताबिक, नामांकन दाखिल करने की समय सीमा शुक्रवार शाम 4.30 बजे खत्म हो गई और मदन राठौड़ नामांकन जमा करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे. जांच प्रक्रिया पूरी होने और राष्ट्रीय नेताओं से चर्चा के बाद शनिवार सुबह 11 बजे उनकी नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

नेशनल काउंसिल मेंबर भी चुने जाएंगे

प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के साथ ही राजस्थान से 25 राष्ट्रीय परिषद सदस्य भी चुने जायेंगे. ये सदस्य बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. पार्टी आलाकमान ने राज्य प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, जबकि विजय रूपानी चुनाव अधिकारी के रूप में प्रक्रिया की देखरेख कर रहे हैं.

राजेंद्र राठौड़ ने की तारीफ 

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मदन राठौड़ निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने जाएंगे क्योंकि आज किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही है जो पार्टी के भीतर लोकतांत्रिक व्यवस्था का पालन करती है. राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ को पिछले साल जुलाई में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

ये भी पढ़ें:- निलंबन के खिलाफ विधानसभा के अंदर कांग्रेस विधायकों ने रात में भी डाला डेरा, राज्यव्यापी प्रदर्शन का किया ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close