
Madan Rathore: राजस्थान में SI भर्ती रद्द करने का मुद्दा अब आगे बढ़ने वाला है. राजस्थान हाई कोर्ट ने SI भर्ती 2021 को रद्द कर दिया है. ऐसे में बवाल खड़ा होना तय है. जबकि RPSC पर लगे आरोप अब नए मुद्दे बनने वाले हैं. इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने इस मामले में बयान देते हुए कहा है कि सरकार इस पर अब आगे की कार्रवाई करेगी. बता दें, सरकार ने SI भर्ती को रद्द न करने की सिफारिश की थी, और SOG की जांच को आगे बढ़ाने की बात कही थी.
रामदेवरा आए थे मदन राठौड़
राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एक दिवसीय यात्रा के दौरान शुक्रवार दोपहर रामदेवरा पहुंचे. रजस्थान के महाकुंभ भादवा मेले में बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर देश में खुशहाली की कामना करते हुए विशेष पूजा अर्चना की. राठौड़ ने बाबा रामदेव की समाधि पर मखमली चादर,और प्रसाद चढ़ाया. समाधि समिति के व्यवस्थापक कमल छंगानी द्वारा उन्हें विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवाई गई.
मीडिया से रूबरू होते हुए राठौड़ ने कहा कि आज बाबा की समाधि के दर्शन करके काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.देशभर से लाखों लोग बाबा के दरबार में अपनी आस्था मन्नत क़ो लेकर आते हैं. सभी भक्तों की आस्था व मन्नत पूर्ण होती है यहां आकर लोक देवता बाबा की समाधि के दर्शन किए बहुत अच्छा लगा.
सरकार लेगी उचित स्टैंड
राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा एसआई भर्ती 2021 रद्द करने के मामले में उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय का जो भी निर्णय आया है उसकी समीक्षा की जा रही है,सरकार जो भी उचित स्टैंड होगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि जो युवा अपनी योग्यता के आधार पर एस आई परीक्षा पास करके सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे थे उनका काफी आघात लगा है.ऐसे में सरकार उनको न्याय मिले इसको लेकर निर्णय की समीक्षा करके आगे की उचित कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ेंः SI भर्ती परीक्षा रद्द होने पर गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान, बोले- अंतिम परिणाम आना बाकी