
Mahesh Joshi Arrested by the ED: कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री महेश जोशी को ED ने गिरफ्तार किया है. 900 करोड़ के घोटाले के मामले में महेश जोशी से पूछताछ हो रही थी. ईडी इससे पहले ठेकेदार पदमचंद जैन, पीयूष जैन, महेश मित्तल और संजय बड़ाया को गिरफ्तार कर चुकी है. ईडी का आरोप है कि फर्जी वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर जो वर्क ऑर्डर दिए गए, उसमें मंत्री की मिलीभगत थी. संजय बड़ाया ने मंत्री महेश जोशी के कहने पर इन कंपनियों को फायदा पहुंचाया
संजय बढ़ाया जोशी का क़रीबी
ईडी ने अपनी जांच में कहा है कि संजय बढ़ाया महेश जोशी का करीबी है और इस स्कैम में उसकी बड़ी भूमिका है. ईडी की रिपोर्ट में दर्ज है कि संजय ही मंत्री महेश जोशी के कहने पर सभी ट्रांसफर पोस्टिंग, टेंडर से जुड़े काम देखता था. पीएचईडी के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर विशाल सक्सेना ने अपने बयान में कहा था कि उसने एक बार महेश जोशी से मुलाकात कर अपनी पोस्टिंग जयपुर में ही रखने का आग्रह किया था.
तब महेश जोशी ने विशाल को कहा था कि इस तरह के काम संजय बढ़ाया और विभाग का एक एग्जिक्यूटिव इंजीनियर संजय अग्रवाल देखता है. इसलिए वह इन दोनों से मिल ले. इसके बाद विशाल से उसे गणपति ट्यूबवेल के फर्जी सर्टिफिकेट पर पॉजिटिव वेरिफिकेशन रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया.
जांच में कई ठेकेदारों से घूस लेने की बात भी सामने आई
ईडी के मुताबिक कई अन्य कर्मियों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि संजय महेश जोशी का करीबी था और वह विभाग से जुड़े ट्रांसफर, पोस्टिंग और टेंडर तक में उसकी भूमिका रहती थी. जांच में कई ठेकेदारों से घूस लेने की बात भी सामने आई है. यह सभी काम वह मंत्री महेश जोशी के लिए करता था.
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान में होने जा रही थी शैतान सिंह की शादी, अटारी बॉर्डर पर रोका गया, बोले- मेरी दादी सरहद पार...