
Major Accident in Ajmer: शुक्रवार दोपहर बाद अजमेर में एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में पुष्कर के तीन लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा अजमेर से नारेली के पास हुआ. यहां एक चलती स्विफ्ट कार का संतुलन बिगड़ा. जिससे कार डिवाइडर से टकराकर जयपुर रोड की ओर से आ रहे एक ट्रेलर से जा भिड़ी. इस हादसे में स्विफ्ट में सवार पुष्कर देवनगर निवासी तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए.
हादसे के बारे में अब जो जानकारी सामने आई, उसके अनुसार इन हादसे ने एक युवक के जन्मदिन के जश्न को मातम में बदल दिया. मिली जानकारी के अनुसार पुष्कर के देवनगर निवासी मनीष का बर्थ-डे था. मनीष अपने दोस्तों के साथ कार में बैठकर बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहा था. इसी दौरान अचानक यह हादसा हुआ.
मातम में बदला जन्मदिन का जश्न..
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) September 20, 2024
एक्सीडेंट से चंद सेकेंड पहले का है ये VIDEO. शुक्रवार दोपहर बाद अजमेर में एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में पुष्कर के तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा अजमेर से नारेली के पास हुआ. स्विफ्ट कार का संतुलन बिगड़ा. जिससे कार डिवाइडर से टकराकर जयपुर रोड… pic.twitter.com/rF4Ph6bJKe
पुष्कर के देवनगर निवासी तीन लोगों की मौत
हादसे के शिकार हुए सभी लोगों को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लाया गया. जहां तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई. जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है. हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान पुष्कर के देवनगर निवासी संजय, प्रकाश और मनीष के रूप में हुई है. जबकि पवन और दीपक गंभीर रूप से घायल है. जिनका इलाज चल रहा है.

अजमेर हादसे में जान गंवाने वाला युवक संजय गुर्जर और घायल युवक पवन गुर्जर.
हादसे के बाद बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचे. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के यहां कोहराम मचा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मनीष बर्थ-डे बॉय था. वो अपने दोस्तों के साथ कार में सवार था. लेकिन हादसे में मनीष के साथ-साथ उसके दो दोस्तों की भी मौत हो गई. जबकि दो अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें - 70 की स्पीड में सड़क पर दौड़ा रहा था थार, पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो टेंपो मे मार दी टक्कर