Udaipur Celebration Mall Accident: राजस्थान की लेक सिटी उदयपुर से एक बड़े हादसे की खबर मंगलवार को सामने आई. यहां एक मॉल की चौथी मंजिल से एक छात्र नीचे गिर गया. इस हादसे में छात्र की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उदयपुर के सेलिब्रेशन मॉल में हुई. मरने वाले छात्र की पहचान कृष पामेचा के रूप में हुई है. कृष उदयपुर के बड़ी का रहने वाला था. बताया जाता है कि छात्र स्कूल ड्रेस में ही मॉल पहुंचा था. दोपहर बाद वह मॉल के चौथे मंजिल से नीचे गिरा. जिसके बाद मॉल में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई.
उदयपुर के विद्या भवन स्कूल का छात्र था कृष्णा
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कृष पामेचा उदयपुर के विद्या भवन स्कूल का छात्र था. सेलिब्रेशन मॉल के चौथे माले से कृष नीचे गिरा. जिसके बाद उसे निजी चिकित्सालय से महाराणा भूपाल अस्पताल रेफर किया गया था. जहां उसकी मौत की पुष्टि हुई. हालांकि कुछ ही देर बाद पुलिस ने मामले की जांच के बाद कुछ और की कहानी बताई.
महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में मृत घोषित हुआ छात्र
बताया गया कि छा़त्र के गिरने के बाद मॉल के कर्मचारियों ने उसे निजी अस्पताल पहुंचाया. लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे राजकीय महाराणा भूपाल हॉस्पिटल रेफर किया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे के बारे में छात्र के अभिभावकों को इसकी सूचना दी गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
पुलिस ने बताया- यह आत्महत्या
उदयपुर के सेलिब्रेशन मॉल में 11वीं कक्षा के 17 वर्षीय छात्र कृष पामेचा की मौत मामले में सुखेर थाना अधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि छात्र ने कूदकर अपनी जान दी है. सीसीटीवी फुटेज को देखा तो उसमें सामने आया कि छात्र अपने निजी दो पहिया वाहन से सेलिब्रेशन मॉल की निजी पार्किंग में पहुंचा. वहां पर पार्किंग टोकन प्राप्त किया. इसके बाद वह सीधे चौथ माले पर पहुंचा. अपना स्कूल बैग उसने सीटिंग एरिया में टेबल पर रखा और छलांग लगा दी. हालांकि मामले में आत्महत्या के पीछे कारण को लेकर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें - उदयपुर के पूर्व राजघराने के विवाद की पल-पल की कहानी यहां पढ़ें