विज्ञापन

धौलपुर-करौली टाइगर रिजर्व में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, भारी मशीनरी और वाहन जप्त

सभी वाहनों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. अवैध खनन करने वालों को सख्‍त चेतावनी दी गई. 

धौलपुर-करौली टाइगर रिजर्व में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, भारी मशीनरी और वाहन जप्त
धौलपुर में अवैध खनन पुर पुलिस ने कार्रवाई की.

नवगठित धौलपुर-करौली टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सरमथुरा क्षेत्र में भारी मशीनरी और वाहन जप्त किए. यह कार्रवाई उप-वनसंरक्षक डॉ. आशीष व्यास के निर्देशन और क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई. उप-वनरक्षक डॉक्टर आशीष व्यास ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी की. 

रात में छापेमारी की थी 

वन विभाग की गश्ती दल ने अवैध खनन में लिप्त एक एलएनटी मशीन, एक ट्रॉला, एक मोटरसाइकिल, बजरी परिवहन करता हुआ एक ट्रैक्टर और अवैध लकड़ी ले जा रहा एक मिनी ट्रक जब्त किया.  क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि रिजर्व क्षेत्र के आसपास खनन माफिया सक्रिय हैं. इसके बाद देर रात छापेमारी कर अवैध खनन में प्रयुक्त मशीनरी और वाहन जब्त किए गए. 

जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई 

उप-वनसंरक्षक डॉ. आशीष व्यास ने बताया कि रिजर्व और अभयारण्य क्षेत्र में अवैध खनन व खनिज निर्गमन के ख‍िलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है.  भविष्य में भी अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अवैध खनन ना केवल वन्यजीवों के आवास को नष्ट करता है, बल्कि नदी और प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र के लिए भी गंभीर खतरा है. 

पांच महीनों में 25 मामले दर्ज 

वन विभाग के अनुसार, बीते पांच महीनों में अवैध खनन और खनिज निर्गमन से जुड़े 25 से अधिक प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं. यह कार्रवाई ना केवल खनन माफिया पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि टाइगर रिज़र्व क्षेत्र की सुरक्षा को भी मजबूत करेगी. इस अभियान में सहायक वनपाल बने सिंह मीना, गश्ती दल के विक्रम सिंह, वीरेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, प्रदीप शर्मा और रेंज वन्यजीव सरमथुरा स्टाफ की अहम भूमिका रही. 

यह भी पढ़ें: ताजमहल पर चलने लगे हथौड़े, क‍िया जाएगा जमींदोज; सेवन वंडर तोड़ने की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close