Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर स्थित पंत कृषि भवन में कृषि और उद्यानिकी विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता कृषि और उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल ने की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों की खुशहाली और कृषि विकास के लिए गंभीरता से काम कर रही है. विभाग से जुड़ी बजट घोषणाओं को तय समय में लागू करने पर विशेष जोर दिया गया.
प्रगतिशील किसानों से सीखने पर बल
मंत्री ने कहा कि आधुनिक और वैज्ञानिक खेती करने वाले किसान दूसरे किसानों के लिए प्रेरणा हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि हर जिले में प्रगतिशील किसानों के साथ नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम हों. इन कार्यक्रमों में उन्नत किस्मों का चयन फसल प्रबंधन और संतुलित खाद बीज उपयोग की जानकारी दी जाए ताकि उत्पादन और आय दोनों बढ़ें.
कस्टम हायरिंग सेंटर पर फोकस
डॉ. किरोड़ी लाल ने बताया कि कस्टम हायरिंग सेंटर छोटे और सीमान्त किसानों के लिए बड़ी सुविधा हैं. यहां से किसान ट्रैक्टर कल्टीवेटर और थ्रेशर जैसे आधुनिक यंत्र किराए पर ले सकते हैं. उन्होंने इन केंद्रों की स्थापना और संचालन को और आसान और तेज बनाने के निर्देश दिए.
शिकायतों के समाधान की व्यवस्था
किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए हर जिले में जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण बैठक नियमित कराने को कहा गया. मंत्री ने कहा कि किसान की समस्या का समाधान जल्दी होना जरूरी है ताकि खेती प्रभावित न हो.
अनुसंधान और नई तकनीक पर जोर
बजट घोषणाओं के तहत बनाए जा रहे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शोध और नवाचार को बढ़ावा देने की बात कही गई. इससे किसानों को नई तकनीकों का सीधा लाभ मिल सकेगा.
बीमा और सिंचाई योजनाओं की समीक्षा
बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बूंद बूंद और फव्वारा सिंचाई ग्रीनहाउस शैडनेट और पॉलीहाउस अनुदान योजनाओं की प्रगति देखी गई. मंत्री ने अधिक किसानों को इन योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की बढ़ी मुश्किल, जयपुर की कोर्ट ने हत्या के प्रयास का आरोप तय किया