विज्ञापन

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजन मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े

Rajasthan News: राजसमंद में पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद हड़कंप मच गया है. परिजनों ने पुलिस पर युवक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजन मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े
प्रतीकात्म तस्वीर (Meta (AI)

Rajsamand News: राजसमंद जिला मुख्यालय के कांकरोली थाना क्षेत्र में एक युवक की पुलिस कस्टडी में हुई मौत से हड़कंप मच गया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों और सराफा व्यापार संघ के सदस्यों में भारी आक्रोश है. परिजनों ने पुलिस पर युवक को टॉर्चर करने का आरोप लगाया है और मुआवजे व सरकारी नौकरी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.

हिरासत में मौत से मचा हड़कंप

बीती रात कांकरोली थाना पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर आई थी. इस दौरान अचानक युवक की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद पुलिस अधिकारी उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मेडिकल जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

सुबह होते ही मृतक के परिजन और स्थानीय सराफा व्यापार संघ के लोग अस्पताल पहुं. उन्होंने पुलिस पर हिरासत में युवक के साथ मारपीट करने और टॉर्चर करने का गंभीर आरोप लगाया. परिजनों ने अपनी मांगों को लेकर अस्पताल में धरना शुरू कर दिया. वे मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े हुए हैं.

प्रशासन की चुप्पी से बढ़ा गुस्सा

घटना की जानकारी मिलने पर एसपी महेंद्र पारीक और डिप्टी विवेक सिंह भारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अडिग रहे. इसके बाद परिजनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई.

मामले को दबाने की गई कोशिश

फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं और उन्हें किसी भी तरह का ब्यान देने के लिए मना किया गया है. , जिसके कारण घटना की सही वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बहू से परेशान सास-ससुर ने छोड़ा घर, पत‍ि ने दी तलाक की अर्जी; अब दादा-दादी को भी भगाया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close