
Rajasthan Politics: जयपुर में शनिवार को कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई. बैठक में सुबह प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और सचिन पायलट पहुंचे. इसके बाद शाम को गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी विधानसभा समन्वयकों की बैठक ली. डोटासरा ने कहा कि पुतले जलाने से ही काम नहीं चलेगा. कार्यकर्ताओं को लोगों के घर जाना होगा. उनके दुख-दर्द में शामिला होना होगा.
कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी
प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि संगठन में वो ही चलेगा, जो काम करेगा. बैठक के बाद नेताओं के विचार और हावभाव से साफ हो गया कि राजस्थान कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी है. कई जिलाध्यक्षों पर गाज गिरेगी. इसके लिए पीसीसी चीफ प्लान बना लिया है. बैठक में आगामी पंचायती राज और निकाय चुनाव हर हाल में जीतने के लिए हर जिले में मजबूत टीम और प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया ठोस करने पर मंथन चला.
पीसीसी में प्रदेश पदाधिकारियों एवं विधानसभा समन्वयकों की संयुक्त बैठक में संगठनात्मक कार्यों और आगामी कार्यक्रमों के संबंध चर्चा कर दिशानिर्देश दिए।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 5, 2025
बैठक में AICC राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा जी, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जी, प्रदेश सह प्रभारी चिरंजीव राव जी एवं… pic.twitter.com/QIC14EYNva
आंदोलन को लेकर रणनीति पर चर्चा
बैठक में आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ आंदोलन को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि संगठन में वो ही चलेगा, जो काम करेगा. कई जिला अध्यक्षों के पद खाली हैं, उनको भरा जाएगा, जो जिला अध्यक्ष या नीचे के पदाधिकारी काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है. अगर संगठन मजबूत रहा तो फिर पार्टी सत्ता में आएगी.
घर का बिजली कनेक्शन काटने पर टिप्पणी
डोटासरा ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित घर का बिजली कनेक्शन काटने पर टिप्पणी की. डोटासरा ने कहा कि बेनीवाल का क्या, उनका तो सिर्फ बिजली कनेक्शन काटा है. मेरे घर भी तो चुनाव के वक्त ईडी भेजी थी. ये दबाव की राजनीति है.
यह भी पढ़ें: देवता को भोग लगाने के लिए 12 साल के बेटे का सौदा, बंधुआ मजदूरी के लिए रिश्तेदार को बेचा