विज्ञापन

Rajasthan: अब कोटा से MP बोर्डर तक यात्रा आसान, घाटोली तक हुआ मेमू ट्रेन का विस्तार

Rajasthan:  रामगंज मंडी भोपाल रेल परियोजना में अब राजस्थान के हिस्से का काम पूरा हो चुका है और अब राजस्थान सीमा पर आखिरी स्टेशन  घाटोली तक ट्रेन चलने लगेगी.

Rajasthan: अब कोटा से MP बोर्डर तक यात्रा आसान, घाटोली तक हुआ मेमू ट्रेन का विस्तार

Rajasthan: रामगंजमंडी-भोपाल के निर्माणाधीन रेल लाइन ट्रैक पर अब राजस्थान के हिस्से के आखिरी स्टेशन घाटोली तक ट्रेन चलेगी. राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच यात्रा को आसान बनाने के लिए वर्ष 2004 से इस रेलवे ट्रैक के निर्माण का कार्य चल रहा है. इसमें अब राजस्थान के हिस्से का काम पूरा हो चुका है. इसके बाद रेलवे ने कोटा-झालावाड़ सिटी मेमू ट्रेन का विस्तार करते हुए, इसे घाटोली तक बढ़ा दिया है. झालावाड़-बारां से बीजेपी के लोकसभा सांसद दुष्यंत सिंह 14 जनवरी को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. कोटा रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि कोटा से झालावाड़ और अकलेरा के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन के विस्तार की मांग की जा रही थी जिसे अब स्वीकृति मिल गई है. इस विस्तार का सबसे अधिक लाभ घाटोली और अकलेरा क्षेत्र के निवासियों को मिलेगा. इन क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग झालावाड़ और कोटा की यात्रा करते हैं.

मेमू ट्रेन से यात्र‍ियों को म‍िलेगी सुव‍िधा  

बस सेवाओं की अनियमितता और कमी के कारण यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विशेष रूप से झालावाड़ रोडवेज डिपो से कई बसों को दूसरे डिपो में स्थानांतरित किए जाने के कारण कई मार्गों पर बस सेवाएं नाम मात्र की रह गई हैं. मेमू ट्रेन सेवा के विस्तार से न केवल यात्रियों को सुविधाजनक परिवहन मिलेगा, बल्कि नियमित और भरोसेमंद यात्रा का विकल्प भी प्राप्त होगा. 

जारी होगी नयी समय सारणी

रेलवे प्रशासन जल्द ही नई सेवा की समय सारणी जारी करेगा. कोटा-झालावाड़ सिटी-कोटा का झालावाड़ सिटी से घाटोली स्टेशन तक विस्तार का शुभारंभ सांसद दुष्यंत सिंह करेंगे. रेलवे बोर्ड ने सांसद सहित संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचना दी है. 14 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 06614/06613 (न्यू ट्रेन नं. 61614/13) कोटा- झालावाड़ सिटी-कोटा का के विस्तार का शुभारंभ सांसद दुष्यंत सिंह द्वारा करना प्रस्तावित है. 

यह भी पढ़ें: आज से महाकुंभ शुरू, ब्राजील से आया श्रद्धालु बोला-मोक्ष की खोज कर रहा हूं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close