विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan Elections 2023: वह मेवाड़ जिसका हमेशा से कायम रहा राजस्थान की सियासत में वर्चस्व

कहा जाता है कि जिसने मेवाड़ जीता उसने राजस्थान में सरकार बनाई. राजस्थान की सियासत में मेवाड़ की हमेशा से किंग मेकर वाली भूमिका रही है. राजस्थान में मोहनलाल सुखाडिया ही ऐसे सीएम थे जो सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री के सिहांसन पर बने रहे.

Read Time: 5 min
Rajasthan Elections 2023: वह मेवाड़ जिसका हमेशा से कायम रहा राजस्थान की सियासत में वर्चस्व
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान की राजनीति में हमेशा ही मेवाड़ (Mewar) का वर्चस्व रहा है. अब तक मेवाड़ अंचल ने चार मुख्यमंत्री दिये, जिन्होंने लगभग 35 वर्षों तक अपने इस पद पर काबिज रहते हुए राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. यही नहीं, यह कहावत भी पिछले 2018 के चुनाव को छोड़कर आज तक सही निकली है कि जो पार्टी मेवाड़ जीते उसकी ही राजस्थान में सरकार बनती है. मेवाड़ के सभी जिलों में कुल 28 विधानसभा सीटे हैं.

आदिवासियों के लोकप्रिय नेता सुखाड़िया

राजस्थान का मेवाड़ और वागड ही ऐसा क्षेत्र रहा है, जहां के मुख्यमंत्रियों ने राजस्थान की सत्तारूढ़ होकर प्रदेश की नींव को मजबूती से बांधा और विकास के नये आयाम प्रदान किया. मेवाड़ (उदयपुर) के मोहनलाल सुखाड़िया (Mohanlal Sukhadia) ने जहां पूरे देश में राजस्थान पर लम्बे समय तक शासन की बागडोर संभाली और पहचान बनाई. वहीं वागड के हरिदेव जोशी (Haridev Joshi) ने आदिवासी क्षेत्र की जनता की सर्वाधिक लोकप्रियता हासिल करते हुए माही नदी को गंगा की तरह अवतरित कर वागड़ के भगीरथ बने.

शिवचरण माथुर ने अपना दबदबा रखा कायम

शिवचरण माथुर (Shiv Charan Mathur) ने भीलवाड़ा क्षेत्र में लगातार अपना दबदबा बनाये रखा, वे माणिक्य लाल वर्मा के दामाद हैं, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए अपनी स्वयं की छवि कायम की और कांग्रेस के प्रति अपनी वफादारी व निष्ठा में कोई भी कमी नहीं आने दी. हीरालाल देवपुरा (Hiralal Devpura) का कार्यकाल इतना अल्प रहा. इस प्रकार शौर्य और भक्ति की जगविख्यात मेवाड़ धरा में राजस्थान को कुल जमा सवा तीन (तीन पूरे और एक पाव) मुख्यमंत्रियों का दस्तावेज प्रदान किया. तब भीलवाड़ा मेवाड़ में ही था और अभी नए संभाग बनने के बाद इसे फिर उदयपुर संभाग में शामिल कर दिया गया है. वैसे ये चुनाव पुराने जिलों के अनुसार ही हो रहे है.

जानिए मेवाड़ के इन 4 मुख्यमंत्रियों के बारे में...

मोहनलाल सुखाडिया

सुखाडिया ने 13 नवम्बर 1954 को मुख्यमंत्री पद की बागडोर संभालते हुए 26 अप्रैल 1967 से 8 जुलाई 1971 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री की गद्दी को थामे रखा. इनका कुल कार्यकाल 13 नवम्बर 1954 से 11 अप्रैल 1957 और 11 अप्रैल 1957 से 11 मार्च 1962, 12 मार्च 1962 से 13 मार्च 1967 एवं 26 अप्रैल 1967 से 8 जुलाई 1971 तक रहा. 13 मार्च 1967 से 26 अप्रैल तक का समय यहां राष्ट्रपति शासन में बीता. मोहन लाल सुखाडिय़ा मेवाड़ के ऐसे पहले मुख्यमंत्री थे जिन्होंने चार बार विधानसभा का चुनाव लड़ा. चारों बार विजयी रहे और चारों ही बार मुख्यमंत्री बन 17 वर्ष तक राजस्थान में एक छत्र राज किया. इस समय अशोक गहलोत तीसरी बार मुख्यमंत्री के पद पर है.

सर्वाधिक बार विधायक बनने वाले हरिदेव जोशी

हरिदेव जोशी 11 अक्टूबर 1973 को राज्य के मुख्यमंत्री बने, वे इस पद पर तीन बार 11 अक्टूबर 1973, 10 मार्च 1985 एवं 4 दिसम्बर 1989 को आसीन हुए किन्तु बमुश्किल 7 वर्ष ही सत्ता पर काबिज रह पाए. इनका कार्यकाल 11 अक्टूबर 1973 से 29 अप्रैल 1977, 10 मार्च 1985 से 20 जनवरी 1988 एवं 4 दिसम्बर 1989 से 4 मार्च 1990 तक रहा. श्री जोशी एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने 10 बार चुनाव लड़ा और वे सात बार बांसवाड़ा से, दो बार घाटोल से और एक बार डूंगरपुर से खड़े हुए, और हर बार जीतें भी साथ ही इन्होंने सर्वाधिक बार विधायक बनने का गौरव अर्जित किया.

शिवचरण माथुर

मेवाड़ से बनने वाले तीसरे मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर थे. वे दो बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बने. प्रथम बार 14 जुलाई 1981 एवं दूसरी बार 20 जनवरी 1988 को मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली और पूरे 5 वर्ष तक मुख्यमंत्री पद बने रहे. इनका कार्यकाल 14 जुलाई 1981 से 23 फरवरी 1985 एवं 20 जनवरी 1988 से 4 दिसम्बर 1989 तक का रहा.

हीरालाल देवपुरा

हीरालाल देवपुरा मेवाड़ क्षेत्र से ऐसे मुख्यमंत्री थे जिन्हें खानापूर्ति वाले मुख्यमंत्री कहा गया. इसका यह कारण है कि इनका कार्यकाल अल्प समय 23 फरवरी 1985 से 10 मार्च 1985 तक मात्र 16 दिन का ही रहा.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भरतपुर दौरा आज, जानें आखिर क्यों महत्वपूर्ण है PM का ये दौरा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close