विज्ञापन

Rajasthan Politics: "पुलिस पिट रही, माफिया बेखौफ घूम रहे हैं", डिप्टी एसपी की गाड़ी जलाने पर भड़के टीकाराम जूली

Congress Leader: Tikaram Jully सवाई माधोपुर जिले में बजरी माफियाओं ने पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे निजी वाहन में आग लगा दी थी. इसी मामले में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रतिक्रिया दी.

Rajasthan Politics: "पुलिस पिट रही, माफिया बेखौफ घूम रहे हैं", डिप्टी एसपी की गाड़ी जलाने पर भड़के टीकाराम जूली
फाइल फोटो.

Mining mafia attacks police in Sawai Madhopur: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. उन्होंने सवाईमाधोपुर में खनन माफिया द्वारा डिप्टी एसपी की कार जलाने के मामले पर प्रतिक्रिया दी. जूली ने कहा कि "हाल-ए-राजस्थान" बयां कर रहा है, आए दिन पिटती पुलिस की कहानियां सामने आई है. उन्होंने पूछा कि क्या कागजों में कानून का राज और जमीन पर माफियाओं का राज है. साथ ही कहा कि प्रदेश में अवैध खनन के खुलेआम चल रहे कारोबार पर सरकार मौन है?

जूली ने पूछे ये सवाल

  • आए दिन पुलिस कही ना कही पिट रही हैं और माफिया बेखौफ घूम रहे हैं, ऐसा क्यों ?
  • राजस्थान में कानून का राज है या माफियाओं का ?
  • खनन माफियाओं को सरकार द्वारा खुली छूट देने की खास वजह ?
  • अपराधी कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहे है और सरकार की चुप्पी ? 
  • डीएसपी की प्राइवेट बोलोरो किसकी है ? 

सवाई माधोपुर जिले में कार्रवाई करने गई थी पुलिस

दरअसल, सवाई माधोपुर जिले में बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस पर बजरी माफियाओं ने हमला बोला था. पुलिस ने अवैध रूप से बजरी ले जा रहे ट्रैक्टर चालकों पर लाठियां बरसाईं, जिससे सुरज्ञान की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, बनास नदी स्थित डिडायच रपट पर पुलिस बिना खनिज विभाग की टीम के गई थी. इसके बाद बजरी माफिया भड़क गए और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एक निजी वाहन में आग भी लगा दी.

यहां पढ़ें पूरा मामलाः DYSP पर ट्रैक्टर चालक की सरिए से मारकर हत्या का आरोप, चालक के परिजनों ने थाने में दिया धरना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close