
Kirodi Lal Meena: एसएचओ कविता शर्मा विकास विधूड़ी और मंजू शर्मा के घर दबिश डालने गईं तो किरोड़ी लाल मीणा भी पहुंच गए. एसचओ कविता शर्मा पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा नाराज हो गए. कविता शर्मा ने रोजनामचा में रिपोर्ट डाली. लिखा, "अधिकारियों के कहने पर कार्रवाई करने गई थी. तब एक संदिग्ध की सूचना पर मंत्री किरोड़ी लाल भी आ गए. मंत्री ने कहा कि यह मेरा आदमी है. तुम यहां क्यों आई हो. मैं तुम्हारे खिलाफ केस दर्ज करवाऊंगा."
किरोड़ी लाल ने गृह राज्यमंत्री से कार्रवाई पर विरोध जताया
रिपोर्ट में आगे लिखा, "अधिकारियों को स्थिति की जानकारी देकर वहां से पुलिस टीम के साथ लौटने लगी, तभी मंत्री के साथ आए लड़कों ने पुलिस गाड़ी में बैठी युवती को नीचे उतार लिया और साथ ले गए." बुधवार को मंत्री किरोड़ी लाल ने गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म से मुलाकात कर देर रात पुलिस की कार्रवाई को लेकर विरोध जताया.
मंत्री किरोड़ी ने कविता शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार (4 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेस करके महेश नगर थाना की एसएचओ कविता शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने फर्जी तरीके से खिलाड़ी कोटे में भर्ती होने का आरोप लगाया. बताया कि उसने कोई पदक नहीं जीता है. एसएचओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने का भी आरोप लगाया है.
जाने पूरा मामला
एसआई भर्ती परीक्षा-2021 रद्द करने की मांग कर रहे विकास बिधूड़ी और मंजू के घर देर रात महेश नगर थाना पुलिस ने दबिश दी. पुलिस ने उन्हें थाने ले जाने की कोशिश की. मामले की सूचना मिलते ही मंत्री किरोड़ीलाल मीणा गोपालपुरा पहुंचे. पुलिस एक्शन से नाराज मंत्री की पुलिस से बहस भी हो गई और अधिकारी को फटकार लगाई. एसआई भर्ती-2021 (SI Recruitment Exam) रद्द करने की मांग के संबंध में 5 दिसंबर को विशाल प्रदर्शन की योजना तैयार की जा रही है. छात्रों का आरोप है कि इस आंदोलन को कुचलने के लिए पुलिस ने यह कार्रवाई की. इसके पहले भी एसआई भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग कर रहे आंदोलनरत छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. तब भी किरोड़ी लाल मीणा भी मौके पर पहुंचे थे.
मंत्री को आया गुस्सा, काफी देर तक चला ड्रामा
महेश नगर थाने की सीआई कविता ने बताया कि अंजू को सिर्फ बातचीत के लिए लेकर आई है. इस पर मंत्री गुस्सा हो गए. उन्होंने अकेली लड़की को देर रात थाने लेकर जाने पर सवाल उठाए. काफी देर तक ड्रामा चलता रहा. इसके बाद मंत्री ने मंजू को छुड़ाया और उनके घर भिजवाया. वहीं, विकास बिधूड़ी के घर से भी पुलिस टीम को हटवाया. मंत्री ने जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ और डीसीपी साउथ से बात कर पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति जताई.
यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने पर राजस्थान को क्या-क्या मिलेगी सौगात? 12 से 17 दिसंबर तक मेगा शो