Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर के पोकरण जिले में मंगलवार को एक नाबालिग लड़की के सुसाइड का मामला सामने आया. परिवार वाले निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बुधवार दोपहर से जिला अस्पताल की मॉर्चरी के सामने लगातार 23 घंटे से धरने पर बैठे हैं. कहा जा रहा है कि नाबालिग ने प्रेम-प्रसंग के चलते सुसाइड किया है. लेकिन परिवार को हत्या का शक है. जिसके चलते वे पूरी रात अस्पताल की मॉर्चरी के बाहर इंसाफ के लिए धरने पर बैठे रहे.
23 घंटे से लगातार शव के साथ धरने पर बैठे परिजन
बुधवार से धरने पर बैठे परिवार वालों ने नाबालिग का शव अभी तक नहीं उठाया गया है. वे अपनी लाडली को न्याय दिलाने के लिए लगातार धरने पर बैठे हैं. हालांकि, कल यानी बुधवार को पुलिस और प्रशासन ने मिलकर परिवार वालों को समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी. परिवार वाले लगातार अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.
बुधवार को रामदेवसर तालाब में मिला था नाबालिग का शव
बुधवार सुबह पोकरण के रामदेवसर तालाब में एक नाबालिग लड़की का शव मिला था. पुलिस ने प्रथम दृष्टया में इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया था. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. कल यानी बुधवार को ही डिप्टी भवानी सिंह पुलिस बल के साथ मोर्चरी के बाहर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली थी. मामले में बढ़ते विरोध को देखते हुए उन्होंने अस्पताल के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी. गौरतलब है कि 25 जनवरी की रात को नाबालिग लड़की अचानक अपने घर से गायब हो गई थी, जिसके परिजनों ने पोखरण थाने में सूचना देकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.
यह भी पढ़ें; चंद्रभान सिंह और सीपी जोशी के गुट फिर आमने-सामने, बीजेपी के भीतर टकराव बढ़ा; मदन राठौड़ तक पहुंचा मामला
यह भी पढ़ें; राजस्थान की सर्दी में 'स्वैग' दिखाने पहुंचा पेंगुइन! पगड़ी पहनकर जयपुर घूम रहा यह नन्हा टूरिस्ट