विज्ञापन

'...तुझे उठा ले जाएंगे', स्कूल जाती बच्ची को 10 दिन तक छेड़ते रहे मनचले, मां समझाने गई तो की मारपीट

28 नवंबर की घटना के दौरान, जब बच्ची की मां ने आरोपियों को रोका और पूछा कि "क्या बात है?", तो मुखत्यार सिंह, जगदीश और सुखचैन ने बच्ची के साथ गलत तरीके से पकड़ा और उसकी मां को धक्का देकर नीचे गिरा दिया.

'...तुझे उठा ले जाएंगे', स्कूल जाती बच्ची को 10 दिन तक छेड़ते रहे मनचले, मां समझाने गई तो की मारपीट
राजस्थान में स्कूल जा रही बच्ची से छेड़छाड़, मां रोकने गई तो आरोपियों ने की पिटाई, FIR दर्ज
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान में एक बार फिर बच्चियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में एक 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा को स्कूल आते-जाते समय कुछ मनचले युवकों की अश्लील हरकतों और धमकियों का शिकार होना पड़ा है. हद तो तब हो गई, जब बच्ची की मां ने इन युवकों को समझाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इन मनचलों के खौफ से कक्षा 6 की इस मासूम बच्ची ने अपनी अर्धवार्षिक परीक्षा तक छोड़ दी है और वह घर में कैद होकर रहने को मजबूर है.

बाइक पर बैठाने की कोशिश की

यह पूरा मामला खाजूवाला थाना क्षेत्र के चक 28 केवाईडी का है. पीड़ित परिवार की शिकायत के अनुसार, नाबालिग छात्रा पिछले कई दिनों से गांव के मनचले लड़कों की हरकतों से परेशान थी. आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते थे, हॉर्न बजाते थे और बच्ची का पीछा करते थे. 28 नवंबर 2025 को आरोपियों ने बच्ची को जबरन हाथ पकड़कर मोटरसाइकिल पर बैठाने की कोशिश की. मनचलों ने साफ धमकी दी थी कि "हम तो ऐसे ही करेंगे" और "इस लड़की को उठाकर ले जाएंगे". पुलिस FIR में मनचले युवकों की पहचान मुखत्यार सिंह पुत्र बगडासि जगदीज, गुजारसिंह, विक्रम सिंह, हरमेनसिंह, सुखचैन सिंह बसविन्द्रसिंह पुत्र जनेनसिंह सहित 8 नामजद आरोपियों के रूप में की गई है.

मां ने रोका तो हुई मारपीट और बेइज्जती

28 नवंबर की घटना के दौरान, जब बच्ची की मां ने आरोपियों को रोका और पूछा कि "क्या बात है?", तो मुखत्यार सिंह, जगदीश और सुखचैन ने बच्ची के साथ गलत तरीके से पकड़ा और उसकी मां को धक्का देकर नीचे गिरा दिया. एफ़आईआर के अनुसार, आरोपियों ने मां की बेइज्जती की और उनके साथ मारपीट भी की, लेकिन शोर शराबा सुनकर पड़ोसी प्यारासिंह के बाहर आने पर आरोपी अपनी मोटरसाइकिल से भाग गए.

'अब घर के बाहर चक्कर लगा रहे मनचले'

इतना ही नहीं, आरोपी भागने के बाद भी नहीं माने. वे लगातार पीड़ित परिवार के घर के आस-पास मोटरसाइकिलों से चक्कर लगा रहे हैं. 2 दिसंबर की सुबह आरोपीगण हथियार, लाठी और गंडासियों में लैस होकर आए और फिर से बच्ची को उठा ले जाने की धमकी दी. डर के मारे बच्ची स्कूल नहीं जा रही है. आखिरकार तंग आकर मां ने खाजूवाला थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, आपराधिक धमकी, नाबालिग अपहरण के प्रयास, POCSO अधिनियम 2012 की धारा 7/8, 11/12 और IPC की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- जल जीवन मिशन घोटाले में पूर्व मंत्री महेश जोशी को SC से मिली जमानत, 7 महीने बाद जेल से रिहाई का रास्ता साफ

LIVE TV देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close