विज्ञापन
Story ProgressBack

Misa Prisoners Pension: राजस्थान में इनकी पेंशन कभी नहीं बंद होगी, भजनलाल सरकार ने बनाया प्लान

Misa Prisoners Pension: भजनलाल सरकार इस बजट सत्र में मीसा पेंशन लाने पर विधेयक लाने की तैयारी में है. सरकार में मंथन चल रहा है. 

Read Time: 2 mins
Misa Prisoners Pension: राजस्थान में इनकी पेंशन कभी नहीं बंद होगी, भजनलाल सरकार ने बनाया प्लान
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: आपातकाल के दौरान आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम (मीसा) के तहत जेल में बंद किए गए बंदियों को पेंशन दी जाती थी. राजस्थान सरकार मीसा बंदियों को दोबारा पेंशन देने पर विचार कर रही है. अब इसे कोई भी सरकार आगे से बंद नहीं कर पाएगी. भजनलाल सरकार इसके लिए एक्ट लाएगी. सरकार इस पर मंथन कर रही है. 

मीसा पेंशन पर विधेयक लाने की तैयारी में सरकार  

सूत्रों के अनुसार इस बजट सत्र में राजस्थान सरकार मीसा पेंशन पर विधेयक लाने की तैयारी कर रही है. विधानसभा में विधेयक पर चर्चा के बाद इसी सत्र में पारित कराया जाएगा. प्रदेश में करीब 1100 से भी ज्यादा मीसा और डीआईआर बंदी हैं, जो 26 जून 1975 को आपातकाल लगने से लेकर 1977 के दौरान जेलों में बंद थे. 

भाजपा ने संकल्प पत्र में किया था वादा 

राजस्थान सरकार ने 2008 में मीसा बंदियों को लोकतंत्र सेनानी बताया था. 6 हजार रुपए पेंशन और 5 सौ रुपए मेडिकल सुविधा हर महीने शुरू की थी. विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र में भी भाजपा ने मीसा बंदियों के लिए एक्ट लाने का वादा किया था. 

2009 और 2019 में कांग्रेस सरका ने बंद कर दी थी पेंशन 

साल 2009 और 2019 में कांग्रेस ने मीसा बंदियों केी पेंशन और अन्य सुविधाओं को बंद कर दिया था. विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने मीसा बंदियों की पेंशन का मुद्दा उठाया था. अब भाजपा की सरकार बनने  पर मीसा बंदियों को पेंशन शुरू करने का निर्णय लिया है. 20 हजार रुपए पेंशन और मेडिकल सुविधा के लिए 4 हजार रुपए हर महीने कर दी गई है. 

यह भी:  प्री-मॉनसून में राजस्थान का मौसम हुआ सुहाना, जानें किन जिलों में होगी आंधी के साथ बारिश


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
RJS परीक्षा में सिख अभ्यर्थियों को कृपाण के साथ नहीं दी परीक्षा की अनुमति, पंजाब के पूर्व डिप्टी CM ने की घटना की निंदा
Misa Prisoners Pension: राजस्थान में इनकी पेंशन कभी नहीं बंद होगी, भजनलाल सरकार ने बनाया प्लान
Jaipur hereditary mayor Munesh Gurjar's problems increased, 6 Congress councilors met BJP state president
Next Article
जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर की बढ़ी मुश्किलें, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मिले कांग्रेस के 6 पार्षद
Close
;